Thursday, November 13, 2025

              रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बना घर : व्यापारी मनीष कुमार केडिया ने लिया पीएम सूर्य घर योजना का लाभ

              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम जनजीवन में उजाला और आत्मनिर्भरता दोनों का संचार कर रही है। सारंगढ़ के व्यापारी मनीष कुमार केडिया ने इस योजना का लाभ उठाकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

              शासन की इस जनकल्याणकारी योजना के तहत केडिया ने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कराया है। इसकी कुल लागत 2 लाख 85 हजार रुपए रही, जिसमें से केंद्र सरकार की ओर से 78 हज़ार रुपए की सब्सिडी प्राप्त हो चुकी है, जबकि राज्य सरकार की 30 हज़ार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी शीघ्र मिलने वाली है।

              अगस्त 2025 से उनके सोलर पैनल से घर की संपूर्ण बिजली की आवश्यकता पूरी हो रही है। परिणामस्वरूप उनके घर का बिजली बिल कई महीनों से नहीं आ रहा है। पहले जो राशि बिजली बिल में खर्च होती थी, अब उसका समायोजन भविष्य के बिलों में किया जा रहा है।

              हितग्राही मनीष कुमार केडिया ने बताया कि पहले हर माह बिजली बिल से घरेलू बजट पर दबाव पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से अब आत्मनिर्भर हो हूं और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहा हूं मेरी छत अब ऊर्जा, बचत और स्वावलंबन तीनों का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को इस योजना के सफल संचालन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक उत्कृष्ट पहल है, जिसे हर घर तक पहुँचाना चाहिए।

              प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सरल है। इच्छुक उपभोक्ता चउेनतलंहींतण्हवअण्पद पोर्टल, पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल वेबसाइट, मोर बिजली ऐप या टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

              यह योजना न केवल प्रत्येक महीने हजारों रुपये की बचत करा रही है, बल्कि हितग्राहियों को हरित ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रेरित कर रही है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नागरिक अब इस योजना के माध्यम से “ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत” के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल से मिला छुटकारा – शिव कुमार कसेर

                              प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आम नागरिकों को...

                              रायपुर : साकार हुआ ‘पक्के घर’ का सपना

                              रायपुर: प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अपने परिवार के...

                              रायपुर : साढ़े छह लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

                              रायपुर: कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुंगेली जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories