- अधिकारियों से चर्चा व नोटिस के बाद भी काम पर नहीं लौटने पर शासन की कार्यवाही
- समिति कर्मचारियों की हड़ताल से धान खरीदी में हो रहा व्यवधान
रायपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 15 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ करने की तैयारी की जा रही है। राज्य की 2058 पैक्स समितियों के अधीन स्थापित 2739 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की जाएगी। पैक्स समितियों के सहकारी कर्मचारी संघ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। राज्य शासन के अधिकारियों द्वारा हड़ताली कर्मचारियों से मांगों के संबंध में चर्चा की गई, किन्तु कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग बने हुए हैं। हड़ताल के कारण समितियों में लोकहित में धान खरीदी की तैयारी, रबी ऋण वितरण, पीडीएस आदि गतिविधियाँ प्रभावित हुई हैं।
हड़ताली कर्मचारियों को कार्य पर लौटने के निर्देश दिए गए थे तथा सक्षम अधिकारी द्वारा कार्य पर उपस्थित होने का नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद समिति प्रबंधक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्य पर उपस्थित नहीं हुए और न ही किसी प्रकार का लिखित जवाब प्रस्तुत किया। समितियों के संचालक मंडल ने इसे गंभीर दुराचार मानते हुए संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की है। आज 14 नवंबर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छाती, जिला धमतरी के प्रबंधक श्री नरेन्द्र साहू; बोरतलाव समिति, जिला राजनांदगांव के प्रबंधक श्री ईश्वर श्रीवास; पैक्स सोसाइटी चांपा के प्रबंधक श्री गोविंद नारायण मिश्रा; समिति प्रबंधक गठुला, जिला राजनांदगांव के श्री किशुन देवांगन; तथा सेवा सहकारी समिति लखनपुर के प्रबंधक श्री चंद्रप्रताप सिंह की सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं। इस कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के बाद प्रदेश के अनेक समिति प्रबंधक एवं कर्मचारी कार्य पर वापस लौटने लगे हैं।

(Bureau Chief, Korba)



