कोरबा: जिले में तांत्रिक समेत 6 लोगों ने मिलकर 3 लोगों को मार डाला। इनमें स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े कबाड़ी किंग अशरफ मेमन की भी हत्या हुई है। अशरफ मेमन के फॉर्म हाउस में तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के दौरान वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक कोरबा पुलिस ने बिलासपुर के तांत्रिक आशीष दास समेत 6 लोगों को अरेस्ट किया है। 5 लाख को ढाई करोड़ बना देंगे बोलकर तांत्रिक ने अपने साथियों के साथ पहले नीतीश राठौर, अशरफ मेमन और फिर लास्ट में सुरेश साहू को की हत्या की।
कोरबा पुलिस ने आरोपियों के पास से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, बाइक, स्कूटी, इनोवा कार और 5 लाख रुपए कैश सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। ट्रिपल मर्डर केस में अब तक 6 लोगों को जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार किए गए कारोबारी समेत तीन लोगों के मर्डर के आरोपी।
अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बिलासपुर का तांत्रिक आशीष दास बुधवार शाम 4 बजे अपने तीन साथियों के साथ कोरबा पहुंचा। इसके बाद बरबसपुर में अशरफ मेमन के स्क्रैप यार्ड में तांत्रिक अनुष्ठान करना शुरू किया। अनुष्ठान के बाद आशीष दास ने अशरफ मेमन, सुरेश साहू और नीतीश कुमार को एक कमरे में बुलाया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सबसे पहले नीतीश कुमार को कमरे में बुलाया। नीतीश का गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर अशरफ मेमन को बुलाया। उसे मारने के बाद सुरेश साहू की हत्या की। तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान अशरफ के पास 4 लाख रुपए और सुरेश साहू के पास 1 लाख रुपए थे।
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र, केशव, अश्विनी कुर्रे, संजय साहू और भागवत प्रसाद कमरे के बाहर थे। कमरे की दीवार में एक छेद था। इस छेद से बाहर से एक रस्सी डाली गई थी। जैसे ही कमरे के अंदर से इशारा किया जाता, बाहर के लोग पीड़ितों के गले में फंसी रस्सी खींचते। पीड़ितों के मुंह में नींबू रखे गए थे, ताकि वे कोई शोर न मचा सकें।

आरोपियों से पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं।
अब जानिए कैसे पता चला की हत्या हो गई ?
जानकारी के मुताबिक अशरफ मेमन अपने साथ में बेटे को भी लेकर आया था, जिसे फॉर्म हाउस से बाहर रखा गया था। जब पिता अशरफ मेमन बहुत देर तक बाहर नहीं निकले तो बेटे ने दरवाजा खुलवाया। इसके बाद हत्या की जानकारी हुई। बंद कमरे में तीनों मृत पाए गए।
मृतकों की पहचान कोरबा निवासी अशरफ मेमन, तुलसी नगर निवासी सुरेश साहू (पिता बलदेव साहू) और बलौदाबाजार निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
बिलासपुर अमेरी के रहने वाले अश्वनी कुर्रे, जो तांत्रिक की टीम के साथ आया था, उसने बताया कि 5 लाख रुपए को तंत्र विद्या से ढाई करोड़ बनाने की बात हुई थी। उस पैसे को बराबर हिस्सों में बांटा जाना था। हालांकि, तांत्रिक आशीष ने कमरे में तंत्र विद्या की।
पत्नी बोली- 5 दिन से पति को परेशान कर रहे थे
मृतक सुरेश साहू की पत्नी गुड़िया देवी ने कहा कि बिलासपुर का संजय साहू पिछले 5 दिन से कुछ करवाने के लिए पैसे के लिए उनके दिमाग में प्रेशर डाल रहा था। घर आकर उनको रात 12 बजे साथ ले गए। पता नहीं कहां खाना खिलाए हैं। 3 बजे आखिरी बार बात हुई उसके बाद से वह फोन नहीं उठा रहे थे।

स्क्रैप यार्ड के कमरे से स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन मृत अवस्था में मिले। (फाइल फोटो)
40 छोटे-बड़े कबाड़ी दुकानदार जुड़े थे
अशरफ कबाड़ कारोबार में पूरे कोरबा के साथ-साथ दूसरे जिलों में भी जाना जाता था। जिले में करीब 40 छोटे-बड़े कबाड़ी दुकानदार उससे जुड़े थे। उसके नाम का काफी दबदबा था। कुछ बड़े कारोबारियों से उसका पुराना विवाद भी चलता रहा था।
इसी कारोबार में उसका छोटा भाई इमरान भी साथ काम करता था। अशरफ पर जुआ एक्ट, मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज थे। कोरबा के अलावा अन्य जिलों में भी उसके खिलाफ प्रकरण हैं।
कारोबार और पुराने विवादों की वजह से शहर में उसके कई दुश्मन भी थे। अशरफ 47 साल का था। उसके तीन बेटे हैं- शाहिद (27), अदनान (24) और अरमान (21)। बड़े बेटे शाहिद की शादी हो चुकी है।
पुलिस ने इन आरोपियों को अरेस्ट किया
कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि तांत्रिक आशीष दास, राजेन्द्र जोगी, केशव सूर्यवंशी, अश्वनी कुर्रे, संजय साहू उर्फ लव कुमार साहू और भागवत प्रसाद को गिरफ्तार किया गया गया है। पैसों की लालच में हत्या की गई है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

(Bureau Chief, Korba)




