देहरादून: सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में आज दोपहर 2 बजे से लगी आग लगभग 5 घंटे बाद भी पूरी तरह काबू में नहीं आ पाई है। ये आग परफ्यूम बनाने वाली जय श्री बालाजी इंडस्ट्री में लगी है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12-13 गाड़ियों के साथ करीब 120 दमकल कर्मी और एसडीआरएफ की जवान मौके पर तैनात हैं, अभी तक करीब 80 हजार पानी बरसाया जा चुका है लेकिन आग फिर भी पूरी तरह काबू में नहीं आई है। अंदर से लगातार धमाकों की आवाज आ रही है और धुएं का गुबार करीब 800 मीटर दूर से साफ दिखाई दे रहा है।
मौके मौजूद फायर ऑफिसर दया किशन के अनुसार फैक्ट्रियों में मौजूद परफ्यूम और केमिकल सामग्री के कारण आग तेजी से फैल रही है। आग के चलते फैक्ट्री का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन जनहानि नहीं हुई, हालांकि 2-3 मजदूर हल्के फुल्के झुलसे हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वहीं, मौके पर पहुंचे सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने बताया कि आग बुझाना जोखिम भरा है, जितना बुझा रहे हैं उतनी ही आग फैलती जा रही है, लेकिन फायर ब्रिगेड ने बहादुरी से इसे कंट्रोल किया, जिसके कारण आसपास की कंपनियों में आग फैलने से बची।
घटना से जुड़ी PHOTOS देखें…

आग बुझाने के लिए फैक्ट्री की छत पर चढ़ते कर्मी।

लाखों के सामान जलकर इस आग में राख हो गया है।

आग को बुझाने के लिए गाड़ियां हरिद्वार से भी बुलाई गईं।

फैक्ट्री के अंदर से निकल रहा काला धुआं।

दोपहर से आग पर काबू करने की कोशिश कर रही टीम।
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण
फायर ऑफिसर दया किशन के अनुसार आग फैलने की शुरुआत शॉर्ट सर्किट से हुई मानी जा रही है। इसके बाद विकास नगर और हरिद्वार से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं ताकि आग अन्य फैक्ट्रियों तक न पहुंचे। मौके पर एसडीआरएफ भी तैनात है। फायर ब्रिगेड लगातार अंदर पहुंचने और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर मौजूद कैमिकल्स और एलपीजी के कारण आग बार-बार भड़क रही है।

परफ्यूम फैक्ट्री के बगल में स्थित दूसरी फैक्ट्रियों के लोग सामान को बाहर निकाल रहे हैं।
गर्म होने पर फट रहे परफ्यूम
फायर ऑफिसर ने बताया कि फैक्ट्री में रखे परफ्यूम और ड्यू जैसी सामग्री में केमिकल होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। गर्म होने पर ये फटते हैं और धमाके होते हैं। आग के चलते लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है, लेकिन बड़ी राहत यह है कि जनहानि नहीं हुई। पानी डालने से कुछ परफ्यूम में रिएक्शन हो रहा है, इसलिए आग कुछ समय तक सुलगती रहेगी।
छुट्टी थी लेकिन 4-5 मजदूर फैक्ट्री में थे
आग लगने के समय फैक्ट्री में चार-पांच लोग मौजूद थे। इस घटना में 2-3 मजदूर हल्के झुलस गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि आग बुझाना बेहद जोखिम भरा है, लेकिन फायर ब्रिगेड की बहादुरी से आसपास की कंपनियों तक आग फैलने से बच गई।

(Bureau Chief, Korba)




