कोरबा: जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में हाथियों के हमले में यह तीसरी मौत है, जबकि पिछले 24 घंटे में यह दूसरी घटना है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
घटना कटघोरा वनमंडल के जटगा वन परिक्षेत्र के ग्राम बिंझरा की है। तड़के सुबह गांव से लगे जंगल में शौच के लिए गए पति-पत्नी पर एक दंतैल हाथी ने हमला कर दिया। हाथी को देखते ही पति जान बचाकर भाग निकला, लेकिन हाथी ने महिला को दौड़ाकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शौच के दौरान हाथी से सामना
मृतका की पहचान 36 वर्षीय मीना बाई के रूप में हुई है, जो रामकुमार की पत्नी थीं। शौच कर लौटते समय दोनों का हाथी से सामना हुआ था। इससे 24 घंटे पहले चैतमा वन परिक्षेत्र में भी हाथी के हमले की घटना सामने आई थी। वहां पति-पत्नी घर के आंगन में सो रहे थे, तभी हाथी ने हमला कर पत्नी को कुचल दिया।
पति खाट के नीचे छिपकर बचाई थी जान
पति खाट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहा था। लगभग पांच दिन पहले बिलासपुर रेंज में भी एक महिला की हाथी के हमले में मौत हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि वही दंतैल हाथी अपने झुंड से बिछड़कर बिलासपुर रेंज से कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में पहुंचा है और लगातार मानव बस्तियों के करीब घूम रहा है।
ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
कटघोरा के डीएफओ निशांत झा ने बताया कि वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतका के परिजनों को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। दंतैल हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

(Bureau Chief, Korba)




