Monday, January 12, 2026

              KORBA : आज सुरक्षित तो आने वाले कल भी सुरक्षित – कु. डिंपल

              कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा जिला कोरबा के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 को बालिका गृह आई.टी.आई.रामपुर में  ^^Potect Today, Secure Tommorrow^^     शीर्षक पर पर्यावरण संरक्षण के संबंध में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि ‘पर्यावरण‘ पृथ्वी के चारों ओर से ढकी एक मोटी चादर के समान है, जो पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करता है। साथ-साथ जीवन जीने के लिए आवश्यक तत्व को बनाए रखने में मदद करता है। पर्यावरण संरक्षण मानवता की जिम्मेदारी है, प्रदूषण को कम करने और प्राकृतिक संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता है, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित  किया गया व उनकी देखभाल करने के संबध में प्रेरित किया गया, पानी को व्यर्थ ना करें और उसे बचाने के तरीके अपनाये, हम सभी को अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके पर्यावरण को बचाने में मदद करनी चाहिए क्यूंकि हमारा भविष्य इसी पर निर्भर करता है। उक्त शिविर में बालिका गृह के अधिक्षिका व समस्त कर्मचारी सहित लगभग 44 बच्चे उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories