Sunday, January 11, 2026

              KORBA : टीबी उन्मूलन की दिशा में जिला प्रशासन के अभियान में लॉयन्स क्लब की सहभागिता

              • कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने मरीजों को बांटी पोषण किट

              कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में टीबी उन्मूलन अभियान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने टीबी मरीजों को पोषण आहार किट का वितरण किया। उन्होंने मरीजों से आत्मीय बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उपचार संबंधी आवश्यक सुझाव भी दिए। कलेक्टर दुदावत ने कहा कि टीबी का उपचार पूरी तरह संभव है। नशा, अनुपयोगी खानपान और अस्वास्थ्यकर आदतों के कारण यह बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन समय पर जांच और उपचार से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार छह माह तक की नियमित दवा का सेवन आवश्यक है। डॉट्स पद्धति के तहत मिलने वाली दवाओं को समय पर लेना बेहद जरूरी है, अन्यथा बैक्टीरिया दोबारा सक्रिय होकर मरीज को फिर बीमार कर सकता है।

              उन्होंने यह भी कहा कि उपचार अवधि में मरीजों को पूरक पोषण आहार, स्वच्छता और सावधानियों का पालन करना चाहिए ताकि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और इलाज अधिक प्रभावी हो सके। कलेक्टर श्री दुदावत ने यह जानकारी भी दी कि जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में एक सशक्त अभियान चलाया जा रहा है। निक्षय निरामय मित्र के माध्यम से टीबी मरीजों की पहचान और उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले में एक कॉल सेंटर स्थापित कर अधिक से अधिक एक्स-रे जांच कर मरीजों को उपचार से जोड़ने की पहल की गई है। उन्होंने बताया कि नई एक्स-रे मशीन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी जारी है, जिससे आने वाले समय में जांच सुविधाएं और सुलभ हो सकेंगी। वनरेबल क्षेत्रों में संभावित टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें उपचार से जोड़ने की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है।

              कलेक्टर ने कहा कि टीबी रोगियों के बेहतर उपचार में परिवार, समाज और सामाजिक संस्थाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने लायंस क्लब बालको द्वारा टीबी मरीजों को पोषण किट वितरण में किए गए सहयोग की सराहना करते हुए इसे सामाजिक दायित्व का प्रेरक उदाहरण बताया। लायंस क्लब के श्री विक्रम अग्रवाल ने कहा कि क्लब का मूल उद्देश्य सेवा करना है और टीबी मरीजों की सहायता के लिए वे सदैव तैयार हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर हर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में लायंस क्लब के पदाधिकारी, सीएमएचओ, डीपीएम श्री पद्माकर शिंदे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              रायपुर : महतारी वंदन योजना : आर्थिक संबल से आत्मनिर्भरता तक महिलाओं के सशक्तिकरण की कहानी

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, आत्मसम्मान और...

                              Related Articles

                              Popular Categories