Saturday, January 10, 2026

              रायपुर : स्व-सहायता समूहों को लाख किट का वितरण : ग्रामीण आजीविका सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

              रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप तथा बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित बेनूर एवं फरसगांव के स्व-सहायता समूहों को लाख किट का वितरण किया गया। जिले में लाख पालन को बढ़ावा देने और ग्रामीणों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत बेनूर एवं फरसगांव क्षेत्र में लाख पालन परियोजना तैयार की गई है। 

              परियोजना के क्रियान्वयन के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से लाख पालन करने वाले किसानों का सर्वेक्षण किया गया। लाख पालन परियोजना का शुभारंभ वर्ष 2025-26 से किया गया है। इन क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले लाख पोषक वृक्षों पर वैज्ञानिक पद्धति से लाख उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए स्व-सहायता समूहों को लाख किट वितरित किए गए हैं, इससे पारंपरिक पद्धतियों की बजाय आधुनिक तरीकों से अधिक गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ लाख उत्पादन संभव होगा, जिससे किसानों और समूहों को लंबे समय तक बेहतर आर्थिक लाभ मिल सकेगा।

              लाख किट वितरण से स्व-सहायता समूहों, विशेषकर ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार का सशक्त अवसर प्राप्त होगा। इससे उनकी नियमित आमदनी में वृद्धि होगी और वन आधारित आजीविका को नए आयाम मिलेंगे। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और स्थानीय समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : पारदर्शी धान उपार्जन व्यवस्था से किसानों को बड़ी राहत

                              रायपुर: प्रदेश में लागू पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान उपार्जन...

                              रायपुर : धान विक्रय की राशि से होगी घर की मरम्मत 

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान उपार्जन...

                              Related Articles

                              Popular Categories