Saturday, January 10, 2026

              इंदौर: तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत 3 की मौत, मृतकों में कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल; बर्थडे पार्टी कर लौट रहे थे सभी

              इंदौर/बड़वानी: इंदौर में तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा प्रखर शामिल हैं। कार सवार एक युवती गंभीर घायल है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

              हादसा रालामंडल इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे हुआ। डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी ने बताया, ग्रे कलर की नेक्सन कार (MP13 ZS8994) में प्रेरणा बच्चन (26), प्रखर कासलीवाल (25), मानसंधु (26) और अनुष्का राठी सवार थे। प्रखर का जन्मदिन था, चारों शराब के नशे में थे और कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे। कार प्रखर चला रहा था। नशे में होने के कारण कार अनकंट्रोल होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे में प्रेरणा, प्रखर, मानसंधु की मौके पर ही मौत हो गई। अनुष्का घायल है। कार में शराब की बोतल मिली है।

              हादसे के बाद की तस्वीरें…

              हादसे के बाद क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटाया गया।

              हादसे के बाद क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटाया गया।

              कार का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

              कार का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

              हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री बाला बच्चन एमवाय अस्पताल पहुंचे।

              हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री बाला बच्चन एमवाय अस्पताल पहुंचे।

              कार सवार दोस्त इंदौर के रहने वाले

              चारों कार सवार इंदौर के रहने वाले हैं। प्रेरणा नर्मदा भवन के पास स्कीम नं 74, प्रखर कासलीवाल तिलक नगर, मानसंधु भंवरकुआं और अनुष्का रॉयल अमर ग्रीन की रहने वाली है। प्रेरणा ने मुंबई से एमबीए किया है और इंदौर में रहकर MPPSC की तैयारी कर रही थी। मानसंधु के परिवार का ट्रांसपोर्ट का काम है।


                              Hot this week

                              KORBA : टीबी से घबराने की जरूरत नहीं, इलाज संभव – मंत्री लखनलाल देवांगन

                              मंत्री श्री देवांगन ने टीबी मरीजों को निक्षय मित्र...

                              KORBA : जिले में अब तक किसानों से 1644752 क्विंटल धान की हुई खरीदी

                              66.27 प्रतिशत धान का हुआ उठावकोरबा (BCC NEWS 24):...

                              रायपुर : धान विक्रय की राशि से होगी घर की मरम्मत 

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान उपार्जन...

                              Related Articles

                              Popular Categories