Wednesday, January 21, 2026

              पाकिस्तान: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फर्जी पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन किया, कंपनी बोली- हमारा कोई लेना देना नहीं; सोशल मीडिया पर मजाक बना

              इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक अजीब विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने सियालकोट कैंटोनमेंट में पिज्जा हट ब्रांड वाले एक आउटलेट का उद्घाटन किया। लेकिन कुछ ही घंटों बाद पिज्जा हट कंपनी ने इस आउटलेट को फर्जी बता दिया।

              सोशल मीडिया पर उद्घाटन की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद पिज्जा हट पाकिस्तान ने बयान जारी कर साफ किया कि इस आउटलेट से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

              वायरल तस्वीरों और वीडियो में ख्वाजा आसिफ सियालकोट कैंटोनमेंट में बने आउटलेट का फीता काटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाथ में कैंची लेकर कैमरे के सामने पोज भी दिया।

              तस्वीर पाकिस्तान के फर्जी पिज्जा हट आउटलेट की है। इसे गुब्बारों के साथ सजाया गया था।

              तस्वीर पाकिस्तान के फर्जी पिज्जा हट आउटलेट की है। इसे गुब्बारों के साथ सजाया गया था।

              सोशल मीडिया पर आसिफ मजाक बना

              यह मामला सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने इसे लेकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में एक फर्जी पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन किया। ये बेवकूफ बूढ़े लोग हम पर थोपे गए हैं।”

              एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “जब पिज्जा हट खुद कह दे, यह हमारी स्लाइस नहीं है।”

              पिज्जा हट ने ब्रांड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया

              पिज्जा हट पाकिस्तान ने बयान जारी कर कहा कि सियालकोट कैंटोनमेंट में खुला यह रेस्टोरेंटपिज्जा हट के नाम और ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

              कंपनी ने कहा,

              यह आउटलेट उससे जुड़ा नहीं है यह पिज्जा हट इंटरनेशनल की रेसिपी, क्वालिटी प्रोटोकॉल, फूड सेफ्टी और ऑपरेशनल स्टैंडर्ड का पालन नहीं करता।

              कंपनी ने यह भी बताया कि उसने अपने ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

              कंपनी के मुताबिक, पाकिस्तान में इस समय उसके कुल 16 आधिकारिक आउटलेट हैं। इनमें से 14 लाहौर और दो इस्लामाबाद में हैं।

              पिज्जा हट ने आधिकारिक बयान जारी कर आउटलेट को फर्जी बताया।

              पिज्जा हट ने आधिकारिक बयान जारी कर आउटलेट को फर्जी बताया।

              पिज्जा हट के 100 से ज्यादा देशों में आउलेट

              दुनिया की मशहूर फूड चेन पिज्जा हट एक अंतरराष्ट्रीय पिज्जा रेस्टोरेंट ब्रांड है। यह ब्रांड पिज्जा, पास्ता और फास्ट फूड आइटम्स के लिए जाना जाता है और दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में इसके आउटलेट हैं।

              पिज्जा हट की शुरुआत साल 1958 में अमेरिका के कैनसस राज्य में हुई थी। इसे दो भाइयों डैन कार्नी और फ्रैंक कार्नी ने एक छोटे से पिज्जा स्टोर के रूप में शुरू किया था, जो बाद में एक वैश्विक ब्रांड बन गया।

              पिज्जा हट अमेरिका की बड़ी फूड कंपनी यम ब्रांड्स के अंतर्गत आता है। यम ब्रांड्स के पास केएफसी और टैको बेल जैसे बड़े ब्रांड भी हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा 2026 की समय-सारणी जारी

                              रायपुर: लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा 5 वीं...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट को पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगा नया आयाम

                              मैनपाट में बनेगा पर्यटकों के लिए सर्वसुविधायुक्त आवासीय परिसरमैनपाट...

                              Related Articles

                              Popular Categories