तेहरान: ईरान के कम से कम 7 शहरों में धमाकों की खबर है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को राजधानी तेहरान, परंद, तबरीज, कोम, अहवाज, नंताज और बंदर अब्बास में विस्फोट के दावे किए गए हैं।
तुर्किये की न्यूज एजेंसी अनादोलु के मुताबिक कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है और 14 घायल हैं। ईरान सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि इजराइल के दो अधिकारियों ने मीडिया से कहा है कि इन विस्फोटों में इजराइल शामिल नहीं है।
वहीं, समाचार एजेंसी तसनीम ने सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों को गलत बताया है, जिनमें कहा जा रहा था कि रिवोल्यूशनरी गार्ड के नौसेना कमांडर को निशाना बनाया गया था।
1. तेहरान

ईरान की राजधानी तेहरान में धमाके के बाद धुंआ दिखाई दिया। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।
2. बंदर अब्बास

बंदर अब्बास में एक टावर ब्लॉक धमाके से तबाह हो गया।
3. परंद

तेहरान के बाहरी इलाके परंद में हुए एक धमाके के बाद की तस्वीर।
4. तबरीज

ईरान के तबरीज शहर में विस्फोट के बाद उठता हुआ धुआं।
अहवाज में धमाके से इमारत का हिस्सा उड़ गया
सरकारी अखबार तेहरान टाइम्स के मुताबिक, अहवाज में एक रिहायशी इमारत में गैस विस्फोट हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं बंदर अब्बास में एक इमारत में विस्फोट हुआ, जिससे उसकी दो मंजिलें टूट गईं और कई दुकानें भी तबाह हो गईं। इस धमाके में कुल 14 लोग घायल हुए।
सरकारी टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों में देखा गया कि इमारत का सामने का हिस्सा पूरी तरह उड़ गया है, अंदर का हिस्सा साफ दिखाई दे रहा है और आसपास मलबा फैला हुआ है।
बंदर अब्बास के रेस्क्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी ने ईरानी समाचार एजेंसी IRNA को बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों को इमरजेंसी सर्विसेज की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
ईरान में 35 दिन से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी
यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब ईरान में हालात तनावपूर्ण हैं। सरकार के 28 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन शुरू हुए थे, जो अब भी जारी हैं।
एक ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि इन प्रदर्शनों में कम से कम 5,000 लोग मारे गए, जिनमें 500 सुरक्षाबल के सदस्य भी शामिल थे। दूसरी तरफ हाल ही में अमेरिका ने बढ़ते तनाव के बीच इस क्षेत्र में एक एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात किया है।

(Bureau Chief, Korba)





