Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-विदेशचीन की बौखलाहट से बढ़ा जोश, BRO ने लद्दाख में तीन गुना...

चीन की बौखलाहट से बढ़ा जोश, BRO ने लद्दाख में तीन गुना ताकत से बढ़ाया काम…

लद्दाख में भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से चिढ़े चीन की बौखलाहट से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का काम ना तो रुका और ना धीमा पड़ा बल्कि वह हुआ जिसकी ड्रैगन ने कल्पना भी नहीं की होगी। बीआरओ ने सीमा पर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में तीन गुना अधिक ताकत झोंक दी है। यहां एक तरफ अस्थायी पुलों को स्थायी पुलों में बदला जा रहा है तो अगले छह महीने से डेढ़ साल में 40-50 नए पुल तैयार हो जाएंगे।

बीआरओ के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने कहा, ”हमने अस्थायी पुलों को स्थायी पुलों में बदलने का काम शुरू कर दिया है। इस साल हम तीन गुना अधिक क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। यह आर्थिक विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, पर्यटन और सुरक्षाबलों के तेजी से मूवमेंट में मदद देगा।”

हरपाल सिंह ने बताया, ”लद्दाख में बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है। 40-50 पुल निर्माणाधीन हैं, जो छह महीने से लेकर डेढ़ साल तक में तैयार हो जाएंगे।” गौरतलब है कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में पुलों और सड़कों के निर्माण को रोकने के लिए एलएसी पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular