Monday, September 30, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- साल के आख़िरी दिन खूब छलका जाम.... 31...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- साल के आख़िरी दिन खूब छलका जाम…. 31 दिसंबर की रात बेवड़े ढकेल गए 31 करोड़ की शराब, रायपुर रहा प्रदेश में टॉप पर..सरगुजा में दो दिन के बराबर एक रात में बिकी शराब

रायपुर 1 जनवरी 2022। बीति रात याने साल के आख़िरी दिन 31 दिसंबर को प्रदेश में सूबे के शराबी 31 करोड़ की शराब पी गए। इनमें भी राजधानी रायपुर प्रदेश में टॉप पर रहा जबकि दुर्ग बिलासपुर राजनांदगाँव अंबिकापुर टॉप फाईव में शामिल थे। नए साल के आगमन की मध्यरात्रि का स्वागत या कि बीते साल की विदाई जो भी मसला रहा हो शराबियों ने सरकार के राजस्व में एक रात में ही रिकॉर्ड तोड़ सहयोग किया है। सरगुजा में 31 दिसंबर को 47 लाख रुपए की शराब बिकी इनमें अंग्रेज़ी और देसी दोनों ही शामिल है। आँकड़ों को देखने से समझ आता है कि हर दिन का औसत 22-23 लाख का है।पर साल के आख़िरी दिन सारे रिकॉर्ड टूटे और एक ही दिन में दो दिन की बिक्री के बराबर शराब बिकी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular