Thursday, August 21, 2025

CG: उधारी नहीं दिया तो दुकान में लगाई आग.. दुकानदार ने सिगरेट और कोल्ड्रिंक्स के पैसे मांगे थे, युवक को किया गिरफ्तार

Bilaspur: बिलासपुर में पान दुकान में आग लगाने वाले फरार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, दो युवकों को दुकानदार ने सिगरेट और कोल्ड्रिंक्स की उधारी देने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर बदमाश युवकों ने उसकी दुकान को ही आग के हवाले कर दिया था। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि निराला नगर निवासी आशीष कुशवाहा का पुराना बस स्टैंड में होटल ताज के सामने महाकाल स्मोकिंग टी स्टॉल के नाम पर दुकान है। बीते 25 दिसंबर की रात संतू तिवारी और निखिल कश्यप उसकी दुकान में आए थे। इस दौरान दोनों युवकों ने उससे उधारी में कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट देने के लिए कहा, जिस पर आशीष ने उन्हें सिगरेट और कोल्ड्रिंक्स की उधारी देने से मना कर दिया। तब दोनों युवक रेगुलर ग्राहक होने की बात कही। फिर भी दुकानदार ने उनकी नहीं सुनी। इससे नाराज संतू तिवारी ने काउंटर में लगे कांच को मुक्का मारकर तोड़ दिया, जिससे घबराकर दुकानदार आशीष अपनी दुकान बंद कर घर चला गया।

देर रात दुकान में लगा दी आग
रात करीब 11.30 बजे आशीष अपने घर में था। तभी उसे दुकान के आसपास के लोगों ने बताया कि उसकी दुकान में आग लग गई है। वह फौरन अपनी दुकान पहुंचा, जहां दुकान के अंदर रखे सामान जलकर खाक हो गए थे। इस दौरान फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझा ली गई। लेकिन, आगजनी से दुकान का सामान जल गया। इस केस में पुलिस ने निखिल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, संतू तिवारी फरार था। पुलिस ने उसके तिफरा स्थित मकान में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          Related Articles

                          Popular Categories