बीजापुर: बीजादूतीर के स्वयंसेवक गर्भवती माताओ को स्तनपान के महत्व को बताने एवं स्तनपान हेतु जागरूकता अभियान चला रहे है। ज्ञात हो कि स्तनपान शिशु के जीवन के लिए जरूरी है] क्योंकि मां का दूध सुपाच्य होता है और इससे पेट की गड़बड़ियों की आशंका नहीं होती। मां का दूध शिशु की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक होता है। स्तनपान से दमा और कान की बीमारी पर नियंत्रण कायम होता है] क्योंकि मां का दूध शिशु की नाक और गले में प्रतिरोधी त्वचा बना देता है। स्तनदूध आपके शिशु के लिए सर्वोत्तम है] और स्तनपान से न केवल शिशु को पोषण मिलता है] बल्कि यह और कई तरीकों से शिशु के लिए फायदेमंद है। स्तनदूध शिशु को वह सब प्रदान करता है, जिसकी जरुरत शिशु के विकास मे जरूरी होता है।जिले में कुपोषण की दर कम करने हेतु महिला बाल विकास विभाग लगातार प्रयासरत है। जच्चा- बच्चा के पोषण हेतु कई आवश्यक कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है बीजादूतीर स्वयंसेवक का पोषक माताओं से गृह भेट कर स्तनपान के तरीके एवं फायदों को बताने का प्रयास कर रहे हैं आंगनवाड़ी केंद्र तक पोषक माताओं को लाभ पहुंचाने का कार्य तथा सही भोजन लेने हेतु भी जागरूक कर रहे हैं।