Tuesday, December 30, 2025

              CG: होटल में फेयरवेल पार्टी मनाने गए 22 छात्र निलंबित.. 82 छात्रों को नोटिस जारी, बिना अनुमति कक्षा से गायब थे सभी स्टूडेंट्स

              बलौदाबाजार-भाटापारा: जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राचार्य ने 22 छात्रों को निलंबित कर दिया है। वहीं 82 छात्रों को नोटिस जारी किया गया है। ये छात्र फेयरवेल पार्टी करने के लिए होटल गए थे, जिससे प्रिंसिपल नाराज हो गए। अब प्रिंसिपल केशव देवांगन पर मनमानी करने का आरोप लग रहा है।

              प्राचार्य ने कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को 14 जनवरी 2023 तक निलंबित करने का आदेश जारी किया है। दरअसल बलौदाबाजार-भाटापारा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के 104 बच्चों ने स्कूल परिसर से बाहर फेयरवेल पार्टी की थी। जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

              स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रावणभाटा मैदान के पीछे है। बताया जा रहा है कि 7 जनवरी को 11वीं और 12वीं क्लास के 104 बच्चे बिना अनुमति या छुट्टी लिए हुए कक्षा से गायब थे। बाद में पता चला कि 11वीं कक्षा के 82 और 12वीं कक्षा के 22 छात्र होटल में फेयरवेल पार्टी मनाने के लिए गए थे। जिसे प्रिंसिपल ने अनुशासनहीनता मानते हुए 22 छात्रों को निलंबित कर दिया, वहीं 82 छात्रों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं सभी 104 छात्रों के अभिभावकों को मिलने के लिए स्कूल में बुलाया गया है।


                              Hot this week

                              KORBA : छग में हर जगह अराजकता का माहौल – डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष छग

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष...

                              रायपुर : रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के 543 प्रकरण दर्ज

                              रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories