Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: स्कूल में एसिड से झुलसी छात्राएं, हालत गंभीर.. क्लास में रखा...

CG: स्कूल में एसिड से झुलसी छात्राएं, हालत गंभीर.. क्लास में रखा जाता है प्रैक्टिकल का सामान; गिरकर फूटी बोतल तो चेहरा और हाथ जल गया

सक्ती: जिले के ग्राम कांसा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं की 2 छात्राएं एसिड से झुलस गईं। छात्राएं अलमारी को बंद कर रही थीं, तभी उसमें रखा एसिड का बोतल गिर गया और फूट गया। दोनों छात्राओं पर भी एसिड गिरा और उससे निकली गैस से भी छात्राएं झुलस गईं। दोनों छात्राओं को डभरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इनमें से एक छात्रा की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना मंगलवार 10 जनवरी को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की है। कला संकाय (आर्ट्स) की दो छात्राएं आंचल बंजारे और किरण यादव ने क्लास की अलमारी को खुला देखा, तो वे उसे बंद करने के लिए चली गईं। तभी अलमारी के अंदर रखा एसिड नीचे जमीन पर गिर गया। जिसकी चपेट में दोनों आ गईं। उससे निकली गैस आंचल के चेहरे और किरण के हाथ पर गई, जिससे दोनों झुलस गईं।

उन्हें पता नहीं था कि अलमारी में एसिड रखा हुआ है। दोनों को तेज जलन हुई, तो वे चेहरा धोने लगे और क्रीम लगाया, फिर भी आराम नहीं मिला। परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद दोनों को डभरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सबसे बड़ी बात तो ये है कि स्कूल प्रबंधन ने न तो विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी और न तो इलाज की कोई पहल की।

छात्रा का चेहरा झुलस गया है।

छात्रा का चेहरा झुलस गया है।

छात्रा आंचल बंजारे का चेहरा झुलस गया है, उसे बुधवार को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं किरण यादव का हाथ झुलसा है, जो ज्यादा गंभीर नहीं है। इसलिए उसका इलाज डभरा में ही चल रहा है। हैरानी की बात ये भी है कि स्कूल में लैबोरेट्री नहीं है, जिसके कारण सारे प्रैक्टिकल सामान को आर्ट क्लास में ही रखा जाता है। प्रैक्टिकल भी उसी क्लास में लिया जाता है।

कलेक्टर ने लिया घटना पर संज्ञान।

कलेक्टर ने लिया घटना पर संज्ञान।

इस मामले में सक्ती कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे को मामले की जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने घायल छात्राओं के उचित इलाज के लिए भी निर्देशित किया है। सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल के स्टाफ से चर्चा की गई है, अभी प्राचार्य से भी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि मौके का भी निरीक्षण करने मैं जाऊंगा। जो छात्राएं एसिड से झुलसी हैं, दोनों आर्ट विषय की हैं। एसिड उनके कक्षा में क्यों थी और उनके पहुंच में एसिड कैसे आया, इसकी जानकारी ली जाएगी और आगे ऐसी दुर्घटना ना हो, इसके लिए भी सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाएगा।

रायपुर में राजकुमार कॉलेज की स्टूडेंट की मौत

एक महीने पहले रायपुर के राजकुमार कॉलेज(RKC) स्कूल में अजीब ढंग से महज 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। अजीब इस वजह से क्योंकि बच्ची को हुआ क्या ये समझ नहीं आ सका है। मौत से चंद मिनटों पहले बच्ची, स्कूल में अपने साथियों के साथ हंस रही थी, डांस कर रही थी। तभी उसे चक्कर आ गया, बच्ची ने कहा उसे कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा।

इसके बाद बच्ची बेसुध होने लगी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कुछ ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई। ये घटना मंगलवार रात की है। बच्ची के परिजनों को सूचित किया गया। बुधवार को वो भी पहुंचे बच्ची का शव उन्हें सौंप दिया गया। बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, हालांकि इससे पहले मौत की गुत्थी सुलझाने के मकसद ये बच्ची का अस्पताल की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular