Saturday, July 12, 2025

KORBA: 18 वर्षीय युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या.. चूहे मारने वाली दवाई खाई, खुदकुशी की वजहों की जांच जारी

कोरबा: जिले के ग्राम आमाखोखरा में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। युवती ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया, इस बात का पता नहीं चल सका है। मृत युवती का नाम कविता केवट है।

युवती के भाई संजय केव​​​​​​​ट ने बताया कि उसकी बहन 12वीं कक्षा पास करने के बाद प्राइवेट से कॉलेज कर रही थी। वो कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार को उसने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उल्टियां होनी शुरू हो गई। आननफानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

कविता केवट की मौत।

कविता केवट की मौत।

भाई ने बताया कि पिता की मौत के बाद मां कौशल्या खेती कर परिवार का भरण-पोषण कर रही है। ये दो भाई और दो बहन हैं। इनमें से एक भाई और बहन की शादी हो चुकी है। कविता सबसे छोटी बहन थी। उसका सपना पढ़-लिखकर अधिकारी बनने का था, लेकिन उसने चूहे मारने वाली दवाई खाकर आत्महत्या करने जैसा घातक कदम उठा लिया।

मृत युवती के परिजन।

मृत युवती के परिजन।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार जनार्दन ने बताया कि युवती ने किन कारणों से खुदकुशी की है, इसकी जांच की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है, इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। केस डायरी संबंधित कटघोरा थाने को भेजी जाएगी। युवती का मोबाइल लॉक है। पुलिस मोबाइल के जरिए भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि युवती की बात किससे-किससे होती थी और आखिरी बार उसने किससे बात की थी।


                              Hot this week

                              रायपुर : जनक साहू को मिली आर्थिक सहायता से बेटे का रोजगार और स्वयं का इलाज हुआ संभव

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना ज़रूरतमंद श्रमिक परिवार...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img