Tuesday, December 30, 2025

              CG: छत्तीसगढ़ में महिला बैंककर्मी से रेप.. सहकर्मी युवक काम के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म; बोला- किसी को बताया तो बदनाम कर दूंगा

              राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में महिला बैंककर्मी से रेप का मामला सामने आया है। महिला से रेप उसके साथ काम करने वाले युवक ने किया है। युवक उसे किसी बहाने से साथ में ले गया था। वहीं उसने मौका पाकर रेप किया है। इसके अलावा आरोपी ने महिला को धमकी भी दी कि यदि तुमने किसी को बताया तो मैं तुम्हें बदनाम करूंगा। फिर बार-बार उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा था। मगर अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, 35 साल की शादीशुदा महिला डोंगरगढ़ इलाके के बैंक में काम करती है। वहीं उसके साथ में सहायक के रूप में प्रद्युमन नेताम भी पदस्थ था। बताया गया है कि प्रद्युमन और महिला बैंक के काम से साथ में ही आया जाया करते थे। इसी दौरान नवंबर महीने भी दोनों साथ में कहीं गए थे।

              डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है।

              डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है।

              महिला ने शिकायत में बताया है कि नवंबर महीने भी आरोपी उसे किसी बहाने से ले गया था। उसके बाद हम जैसे ही सुनसान इलाके में पहुंचे। उसने बाइक खड़ी कर दी और मुझसे जबरदस्ती करने लगा। इसके बाद उसने मुझसे रेप किया। घटना के दौरान ही मैंने उसका विरोध किया था। लेकिन वह नहीं माना । फिर उसने कहा कि यदि तुमने इस घटना की जानकारी किसी और को दी तो वो सब से बता देगा कि उसने तुमसे संबंध बनाया है।

              गिरफ्त में आरोपी।

              गिरफ्त में आरोपी।

              शिकायत में यह भी बताया कि उस घटना के बाद बार-बार आरोपी उससे शारीरिक संबंध बनाने कहता था। महिला ने भी लोकलाज के डर से किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं दी। मगर आरोपी के बार-बार जबरदस्ती करने के चलते उसे अब पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का 01 जनवरी को होगा शुभारंभ

                              जन-जागरूकता के लिए होंगे विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन1...

                              रायपुर : बिनगंगा जलाशय योजना के कार्यों के लिए 25.41 करोड़ की राशि स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से कृषि मंत्री नेताम ने की भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां लोकभवन...

                              रायपुर : रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के 543 प्रकरण दर्ज

                              रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories