Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: महापौर कप: महापौर ने कराया टूर्नामेंट के दूसरे दिवस के मैचों...

KORBA: महापौर कप: महापौर ने कराया टूर्नामेंट के दूसरे दिवस के मैचों का शुभारंभ…

  • दूसरे दिन रविवार को खेले गए 07 मैंच

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को खेले गए क्रिकेट मैंचों का शुभारंभ महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा कराया गया। रविवार को कुल 07 मैच खेले गए, पहला मैच वार्ड क्र. 19 और वार्ड क्र. 44 के बीच खेला गया, महापौर श्री प्रसाद ने मैच शुभारंभ की घोषणा के साथ ही खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया, टॉस कराया एवं प्रतियोगिता प्रारंभ कराई। इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह व पालूराम साहू, पार्षद द्रौपदी वर्मा व चन्द्रलोक सिंह, एल्डरमेन आरिफ खान, बंटी शर्मा, अनवर खान, राजा, मसूद हसन, दविन्द्रर सिंह गांधी आदि के साथ टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे।

यहॉं उल्लेखनीय है कि बहुप्रतीक्षित महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा किया गया था। कोरबा में पहली बार आयोजित महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में निगम के 67 वार्ड पार्षदों की 67 टीमें जिनमें महापौर इलेवन व सभापति इलेवन भी शामिल हैं, 12 एल्डरमेन की टीमें तथा 01 कमिश्नर इलेवन कुल मिलाकर 80 टीमें खेल रही हैं। टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को ओपन थियेटर घंटाघर स्थित खेल मैदान में 14 टीमों के मध्य 07 मैच खेले गए, पहला मैच वार्ड क्र. 19 व वार्ड क्र. 44 के बीच हुआ, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया, उन्होने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस किया, वार्ड क्र. 19 के कप्तान ने टॉस जीता तथा फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। महापौर श्री प्रसाद ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा खिलाडीभावना के साथ खेल खेलने व अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट के दूसरे दिन वार्ड क्र. 19 विरूद्ध वार्ड क्र. 44, वार्ड क्र. 24 विरूद्ध वार्ड क्र. 13, वार्ड क्र. 28 विरूद्ध वार्ड क्र. 34, वार्ड क्र. 42 विरूद्ध वार्ड क्र. 18, वार्ड क्र. 45 विरूद्ध वार्ड क्र. 61, वार्ड क्र. 46 विरूद्ध वार्ड क्र. 50 तथा वार्ड क्र. 22 विरूद्ध एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी की टीमों के बीच  मैच खेले गए।

सोमवार को खेले जाएंगे 07 मैच – प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे वार्ड क्र. 12 विरूद्ध वार्ड क्र. 11, दोपहर 01 बजे वार्ड क्र. 03 विरूद्ध वार्ड क्र. 04, दोपहर 2.30 बजे वार्ड क्र. 32 विरूद्ध वार्ड क्र. 40, शाम 04 बजे वार्ड क्र. 57 विरूद्ध वार्ड क्र. 35, शाम 06 बजे एल्डरमेन अभिनव तिवारी टीम विरूद्ध कमिश्नर इलेवन, शाम 7.30 बजे वार्ड क्र. 58 विरूद्ध वार्ड क्र. 31 तथा रात्रि 09 बजे वार्ड क्र. 53 विरूद्ध वार्ड क्र. 67 के बीच मैच खेले जाएंगे, यह सभी मैच घंटाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में सम्पन्न हांगे। 




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular