Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: महापौर कप: टूर्नामेंट के तीसरे दिवस 14 टीमों ने दिखाया अपना...

KORBA: महापौर कप: टूर्नामेंट के तीसरे दिवस 14 टीमों ने दिखाया अपना खेल हुनर…

  • महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 12 विरूद्ध वार्ड क्र. 11 के मैच का कराया शुभारंभ

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन सोमवार को 14 टीमों ने अपने क्रिकेट खेल का हुनर दिखाया, तीसरे दिन कुल 07 मैच खेले गए। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 12 व 11 के मध्य खेले गए प्रथम मैच का विधिवत शुभारंभ कर आज के मैचों की शुरूआत कराई। उन्होने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया एवं टॉस कराया। इस मौके पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष व पार्षद सुरेन्द्र जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू,  पालूराम साहू, पार्षद रवि चंदेल, दिनेश सोनी, संतोष लांझेकर, राजेन्द्र सूर्यवंशी, नारायणदास महंत, एल्डरमेन आरिफ खान, रामगोपाल यादव, सुरेश अग्रवाल, कुसुम द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

यहॉं उल्लेखनीय है कि कोरबा में पहली बार आयोजित किए जा रहे महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 80 टीमें भाग ले रही हैं, टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा किया गया था तथा इस मौके पर महापौर इलेवन एवं सभापति इलेवन के बीच उद्घाटन मैच खेला गया था। इसी प्रकार रविवार को खेले गए मैच में वार्ड क्र. 19, 13, 28, 18, 45, 46 की टीमों के साथ-साथ एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी की टीम ने विजयश्री हासिल की थी।  टूर्नामेंट के तीसरे दिन सोमवार को ओपन थियेटर घंटाघर स्थित खेल मैदान में 14 टीमों के मध्य 07 मैच खेले गए। खेल की शुरूआत में सुबह 11 बजे महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 12 व वार्ड क्र. 11 के बीच खेले गए मैच का शुभारंभ कराया, आज के दिन की प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा की, खिलाड़ियोें का परिचय प्राप्त कराया, टॉस कराया तथा खेल की शुरूआत कराई। सोमवार को जिन वार्डो की टीमों ने मैच में भाग लिया, उनमें प्रातः 11 बजे वार्ड क्र. 12 विरूद्ध वार्ड क्र. 11, दोपहर 01 बजे वार्ड क्र. 03 विरूद्ध वार्ड क्र. 04, दोपहर 2.30 बजे वार्ड क्र. 32 विरूद्ध वार्ड क्र. 40, शाम 04 बजे वार्ड क्र. 57 विरूद्ध वार्ड क्र. 35, शाम 06 बजे एल्डरमेन अभिनव तिवारी टीम विरूद्ध कमिश्नर इलेवन, शाम 7.30 बजे वार्ड क्र. 58 विरूद्ध वार्ड क्र. 31 तथा रात्रि 09 बजे वार्ड क्र. 53 विरूद्ध वार्ड क्र. 67 की टीमें शामिल हैं।

मंगलवार को खेले जाएंगे 09 मैच – प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे एल्डरमेन आरिफखान की टीम विरूद्ध वार्ड क्र. 66, दोपहर 12 बजे से वार्ड क्र. 10 विरूद्ध वार्ड क्र. 07, दोपहर 01 बजे से वार्ड क्र. 52 विरूद्ध वार्ड क्र. 63, अपरांह 02 बजे से एल्डरमेन रेखा त्रिपाठी टीम विरूद्ध वार्ड क्र. 56, अपरांह 03 बजे से एल्डरमेन रूपा मिश्रा टीम विरूद्ध वार्ड क्र. 02, शाम 04 बजे से वार्ड क्र. 17 विरूद्ध वार्ड क्र. 21, शाम 05 बजे से वार्ड क्र. 33 विरूद्ध एल्डरमेन मनीराम साहू टीम, शाम 06 बजे से वार्ड क्र. 39 विरूद्ध वार्ड क्र. 25 तथा शाम 07 बजे से वार्ड क्र. 27 विरूद्ध वार्ड क्र. 06 कीटीमों के मध्य मैच सम्पन्न होंगे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular