Tuesday, June 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: नवा रायपुर के किसानों से संबंधित मुद्दों के लिए बनी मंत्रिमंडल...

CG: नवा रायपुर के किसानों से संबंधित मुद्दों के लिए बनी मंत्रिमंडल उपसमिति की हुई बैठक…

  • लेयर 1 के गांव में पट्टा प्रदान करने के लिए केबिनेट में प्रस्ताव भेजे जाने का हुआ निर्णय 

रायपुर: नवा रायपुर के किसानों के विभिन्न मुद्दों के निराकरण के लिए बनी मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक आज कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित हुई। इसमें सदस्य के रूप में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक श्री धनेन्द्र साहू उपस्थित थे। बैठक में नवा रायपुर के किसानों की समस्याओं के समाधान पर सकारात्मक रूप से चर्चा हुई। इस बैठक में लेयर 1 के गांव में वास्तविक कब्जे के आधार पर पट्टा प्रदान करने के लिए प्रस्ताव केबिनेट की बैठक में भेजने का निर्णय हुआ। इसी तरह लेयर 2 के गांव में शासकीय भूमि पर काबिज कब्जाधारियों को आबादी पट्टा जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किए जाने पर सहमति बनी। मंत्रिमंडल की उप समिति की इस बैठक में ग्राम राखी में  ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित भूमि को ग्राम राखी के निवासियों को बाड़ी इत्यादि कार्यो के लिए प्रदान करने का निर्णय हुआ। बैठक में नवा रायपुर के किसान और नवा रायपुर विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular