Friday, November 14, 2025

              KORBA: महापौर कप: टूर्नामेंट के पांचवे दिन 16 टीमों ने खेले मैच…

              • महापौर ने बतौर मुख्य अतिथि कराया खेलों का शुभारंभ, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
              • वार्ड क्र. 62, 48, 20, 38, 23 एवं एल्डरमेनों की टीमों ने जीते अपने-अपने मैच

              कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिवस 16 टीमों के मध्य कुल 08 मैच खेले गए जिनमें वार्ड क्र. 62, 48, 20, 38 व 23 के साथ-साथ एल्डरमेन अकेला प्रसाद ठाकुर, आशीष अग्रवाल एवं अभिनव तिवारी की टीमों ने अपने-अपने मैचों में विजयश्री हासिल की। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, टॉस कराया तथा अपनी शुभकामनाएं देते हुए मैचों का शुभारंभ कराया।

              घंटाघर स्थित ओपन थियेटर खेल मैदान में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 80 टीमें भाग ले रही हैं, आयोजन के चौथे दिन 16 टीमों के बीच कुल 08 मैच खेले गए। प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुए मैच रात्रि 09 बजे तक सम्पन्न हुए, प्रत्येक मैच 08-08 ओव्हर का खेला गया, खेले गए मैचों में वार्ड क्र. 62, 48, 20, 38, 23 एवं एल्डरमेन अकेला प्रसाद ठाकुर, आशीष अग्रवाल व अभिनव तिवारी की टीमों ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को शिकस्त देते हुए अपने-अपने मैच में विजयश्री हासिल की। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी तथा मैचों को प्रारंभ कराया। इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, कृपाराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, रूपा तिर्की, पार्षद अब्दुल रहमान, रवि चंदेल, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, राजेन्द्र सूर्यवंशी, प्रेमचन्द्र ज्वाला पाण्डेय, एल्डरमेन बच्चू मखवानी, आरिफ खान, आशीष अग्रवाल, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेश अग्रवाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, द्रौपदी तिवारी, दविन्द्रर गांधी लक्की आदि के साथ विभिन्न टीमों के खिलाडी व काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

              20 जनवरी को होंगे 09 मैच- 20 जनवरी को सुबह 11 बजे वार्ड क्र. 35 विरूद्ध वार्ड क्र. 20, दोपहर 12 वार्ड क्र. 45 विरूद्ध वार्ड क्र. 62, दोपहर 01 बजे वार्ड क्र. 13 विरूद्ध वार्ड क्र. 25, दोपहर 02 बजे वार्ड क्र. 46 विरूद्ध वार्ड क्र. 29, दोपहर 03 बजे वार्ड क्र. 03 विरूद्ध वार्ड क्र. 38, शाम 04 बजे वार्ड क्र. 28 विरूद्ध वार्ड क्र. 27, शाम 06 बजे वार्ड क्र. 10 विरूद्ध एल्डरमेन बच्चू लाल मखवानी टीम, शाम 07 बजे एल्डरमेन आरिफ खान टीम विरूद्ध वार्ड क्र. 23 तथा रात्रि 08 बजे वार्ड क्र. 19 विरूद्ध एल्डरमेन मनीराम साहू टीम के मध्य मैच खेले जाएंगे। 


                              Hot this week

                              रायपुर : पांच हड़ताली सहकारी समिति प्रबधंन सेवा से बर्खास्त

                              अधिकारियों से चर्चा व नोटिस के बाद भी काम...

                              रायपुर : मंत्रिपरिषद के निर्णय

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...

                              रायपुर : जल जीवन मिशन से बदल रही ग्रामीण जीवनशैली 

                              मंजगांव में हर घर तक पहुंचा स्वच्छ पेयजलअब नल...

                              Related Articles

                              Popular Categories