Tuesday, December 30, 2025

              CG: तालाब में डूबकर 3 साल के बच्चे की मौत.. प्लास्टिक का बैट निकालने की कोशिश में फिसला पैर; गहरे पानी में डूबा

              गरियाबंद: जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडेल में 3 साल के बच्चे डिगेश्वर की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बच्चे का शव तालाब से निकाल लिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

              फिंगेश्वर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तिहारू यादव ग्राम कुंडेल में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता है। उसकी 2 बेटियां और एक 3 साल का बेटा डिगेश्वर था। बच्चा शनिवार सुबह तालाब के पास शौच कर रहा था। परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे शनिवार सुबह शौच के लिए तालाब के पास गए हुए थे। इसी बीच डिगेश्वर के हाथ में पकड़ा प्लास्टिक का बैट तालाब में गिर गया। उसे निकालने की कोशिश में बच्चे का पैर भी फिसल गया और वो तालाब में गिर गया। तालाब के गहरे पानी में बच्चा डूबने लगा और बाहर आने के लिए छटपटाने लगा।

              बच्चे के घर में जमा आसपास के लोग।

              बच्चे के घर में जमा आसपास के लोग।

              बाकी बच्चों ने डिगेश्वर को डूबता देखकर तुरंत लोगों और परिवारवालों को सूचना दी। लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते, बच्चे की डूबकर मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी सांसें थम गई थीं। फिर भी उसे परिवार अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है और आगे की जांच में जुट गई है। जो बच्चे डिगेश्वर के साथ गए थे, उनसे भी हादसे के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।


                              Hot this week

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से उच्च शिक्षा मंत्री वर्मा ने सौजन्य भेंट की

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज लोकभवन में...

                              रायपुर : भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का 01 जनवरी को होगा भूमिपूजन

                              उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लिया तैयारियों का...

                              Related Articles

                              Popular Categories