- महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक
कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल द्वारा शुक्रवार को अपनी बैठक के दौरान निगम के विभिन्न नगर पालिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो, विकास व निर्माण कार्ये सहित अन्य कार्यो से संबंधित प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विभिन्न निर्माण व विकास कार्यो की कार्यप्रगति की समीक्षा भी की। नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय की विशेष उपस्थिति में मेयर इन काउंसिल की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत सड़क निर्माण, नाली निर्माण, सीमेंट कांक्रीट रोड, भवन निर्माण, सामुदायिक सेंटर का विकास कार्य, वाहनों एवं मशीनरियों के मरम्मत व संधारण कार्य, निगम के रिक्त भूखण्डों के व्ययन सहित निगम के अन्य विभिन्न कार्यो व सेवाओं से जुडे़ कार्यो से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा व विचार उपरांत एम.आई.सी.द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, साफ-सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, विद्युतीकरण, पेयजल आपूर्ति सहित निगम के जोन कार्यालयों व मुख्य कार्यालय साकेत स्थित विभिन्न विभागों से जुडे़ कार्यो की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की, उन्होने विकास व निर्माण कार्यो में गति लाने, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, साफ-सफाई व्यवस्था की बेहतरी हेतु आवश्यक कदम उठाने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, प्रदीप राय जायसवाल, सुखसागर निर्मलकर, रोपा तिर्की, सुनीता राठौर, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा एवं बी.पी.त्रिवेदी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, जोन कमिश्नर ए.क.ेशर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, एन.के.नाथ, भूषण उरांव, अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी अशोक बनाफर, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहायक कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर सिंह कंवर, अरविंद सिंह आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।