Tuesday, September 16, 2025

CG: वाहन की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत.. चक्के में आकर सिर और हाथ बुरी तरह कुचला; गुस्साई भीड़ ने 5 घंटे तक किया चक्काजाम

सक्ती: जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र के लटेसरा में शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई। 52 साल के सहनू पोबिया और मनोहर पोबिया (35 वर्ष) दोनों पैदल ही घूमने के लिए निकले थे, तभी शाम के 7 बजे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने चंद्रपुर थाने में दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इधर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चंद्रपुर और डभरा मुख्य मार्ग पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर DSP अंजलि गुप्ता और नायब तहसीलदार राज भानु पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया, लेकिन लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर वे मामने के लिए तैयार नहीं थे। करीब 5 घंटे तक उन्होंने रोड जाम कर दिया। जिसके कारण यातायात ठप हो गया।

सड़क हादसे में गई जान।

सड़क हादसे में गई जान।

एक बार फिर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तत्काल सहायता दी, जिसके बाद उन्होंने चक्काजाम खत्म किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शनिवार को मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

व्यक्ति का सिर बुरी तरह कुचला गया।

व्यक्ति का सिर बुरी तरह कुचला गया।

सहनू का सिर और बायां हाथ वाहन के चक्के में आकर बुरी तरह से कुचल गया। वहीं मनोहर के सिर पर भी गंभीर चोट आई है। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने मेन रोड जो चंद्रपुर और डभरा मुख्य मार्ग को जोड़ती है, उस पर शव को रखकर 5 घंटे तक चक्काजाम किया। रात करीब 12 बजे उन्होंने चक्काजाम खत्म किया। चक्काजाम खत्म करने के बाद यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories