बालोद: शहर के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो लड़कियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बातों से शुरू हुआ यह लड़ाई लात-घूंसे तक पहुंच गई और कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ। इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखकर कॉलेज प्रबंधन और अन्य छात्र-छात्राओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन बात नहीं बनी और लड़कियां एक-दूसरे पर हाथ चलाती रही रहीं।
जिन छात्राओं के बीच मारपीट हुई, उनमें से एक का नाम प्रज्ञा पवार और दूसरे का नाम एलिना बताया जा रहा है। हालांकि लड़ाई क्यों हुई, इस बात का अब तक पता नहीं लग पाया है। झगड़े को लेकर बीच-बचाव करने वाला लड़का बीए फाइनल का छात्र बताया जा रहा है। इस बारे में कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अब तक संपर्क नहीं हो पाया है।
मारपीट करने वाली छात्रा।
कोतवाली थाने के सामने स्थित है कॉलेज
जिस घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय का यह मामला है, वह बालोद जिले का अग्रणी कॉलेज है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कॉलेज जहां पर स्थित है, उसके सामने ही सिटी कोतवाली भी है। इधर दोनों युवतियों ने प्राचार्य से माफी मांग ली है। दोनों ने अभी तक लड़ाई की वजहों का खुलासा नहीं किया है। दोनों युवतियों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कॉलेज के छात्र ही इसे वायरल कर रहे हैं। हालांकि दोनों युवतियों ने वायरल करने वाले छात्रों को धमकी दी है कि वे ऐसा न करें, नहीं तो परिणाम बुरा होगा।
अन्य छात्रों ने कराया बीच-बचाव।
दोनों कॉलेज की रेगुलर छात्राएं हैं या प्राइवेट, इसे लेकर अभी संशय की स्थिति है। रविवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होता रहा। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दोनों लड़कियों ने प्राचार्य से माफी मांगी है। हालांकि यह घटना कब की है और किस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, इसकी जांच कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर पर कर रही है। वायरल वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बाल को नोंचते और हाथ-मुक्का से मारपीट करती नजर आ रही हैं।
युवतियों को समझाते हुए दूसरे छात्र।
दूसरे छात्रों ने किया बीच बचाव
लड़कियों के बीच मारपीट होता देखकर वहां छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गई। दूसरे छात्रों ने उन्हें शांत कराया और जैसे-तैसे एक-दूसरे से छुड़ाकर उन्हें वहां से ले गए। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद शहर भर में इस घटना की चर्चा है। लड़कियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। दोनों ही युवतियों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत पुलिस से नहीं की है। वहीं कॉलेज प्रबंधन भी अपने स्तर पर इस मामले को सुलझाना चाहता है।
दोनों लड़कियों को शांत कराया गया।