Wednesday, July 30, 2025

CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘तिरोहित तितुरघाट’ पुस्तक का किया विमोचन…

  • धमधा में मिले हैं दो दर्जन सती स्तंभ
  • विलुप्त हो चुके तालाब का श्रमदान से हुआ पुनर्निर्माण

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम अपने निवास कार्यालय में ‘तिरोहित तितुरघाट’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक धमधा के तितुरघाट में दो दर्जन से अधिक सती स्तंभों के पुरातात्विक साक्ष्य और उनकी विशेषता पर आधारित है। इसका संपादन श्री गोविन्द पटेल ने किया है तथा भूमिका पुरातत्विद् श्री प्रभात सिंह ने लिखी है। धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने तितुरघाट के तिरोहित (भुला दिये गए) तालाब को फिर से ढूंढा और श्रमदान व जनसहयोग से उसकी फिर से खुदाई की। इस स्थान की प्राचीनता व ऐतिहासिकता के साथ ही तालाब के महत्व को दर्शाने इस पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।

इस पुस्तक में शिवनाथ नदी के किनारे स्थित 500 साल पुराने चतुर्भुजी तितुरघाट गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताई गई है। यह गांव अब वहां से उजड़ गई है, परन्तु गांव का ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व दर्शाने वाले सौ से अधिक शिलाखंड, स्थापत्य खंड वहां बिखरे पड़े हैं। जिनमें तीन शिलालेख और दो दर्जन सती स्तंभ मिले हैं। यहां एक मंदिर और तालाब भी थी। धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने इस विलुप्त तालाब का पुनर्निर्माण करवाया। श्री पटेल इसके पूर्व टमाटर की बंपर पैदावार, तकदीर बदल सकते हैं सुनहरे दाने, छत्तीसगढ़ को तंदुरुस्त बना सकती है भाजी और छह कोरी छह आगर तरिया अऊ बूढ़वा नरवा नाम की पुस्तिका का प्रकाशन कर चुके हैं। इस अवसर पर धर्मधाम गौरवगाथा समिति के संयोजक वीरेंद्र देवांगन, ईश्वरी निर्मल, अशोक देवांगन, सामर्थ्य ताम्रकार उपस्थित थे। 


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ के किसानों, उद्यमियों और निर्यातकों को अब मिलेगा वैश्विक बाजार का सीधा लाभ

                              रायपुर में खुलेगा APEDA का क्षेत्रीय कार्यालयमुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                              रायपुर : गंगा बाई ने ई-रिक्शा खरीदकर बदली परिवार की तस्वीर

                              संकल्प से आत्मनिर्भरता तक: महिला समूह की प्रेरक गाथारायपुर:...

                              KORBA : आयुक्त ने साफ-सफाई कार्यो सहित विभिन्न विकास कार्यो का किया निरीक्षण

                              आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img