Thursday, September 18, 2025

CG: छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग की विजेता महिला खिलाड़ियों ने कलेक्टर से की मुलाकात…

  • कलेक्टर श्री नंदनवार ने खिलाड़ियों को दी बधाई व शुभकामनाएं

दंतेवाड़ा: कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग की विजेता महिला खिलाड़ियों ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार से मुलाकात की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नंदनवार ने इन महिला खिलाड़ियों से आत्मीय बातचीत की और खेल के संबंध में पूछा। जिले की महिला कबड्डी खिलाड़ी संगीता पोयाम और सुनीता पोयाम ने बताया कि हमारी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला सारंगढ़ के साथ था, जिसे हमारी टीम ने 65-37 हराया। वहीं फाइनल मुकाबला कवर्धा के साथ था, जिसे हमने 45-24 से हराया। कलेक्टर ने इन महिला खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर के अलावा दंतेवाड़ा कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष श्री अमृतलाल यदु, सचिव डीके साहू, दंतेवाड़ा डिवास का टीम मालिक, प्रबंधक सुश्री नैना बहावल, बीएल देवांगन, खेमसिंग नेताम, सोमेश्वर कार्ते उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। लेकिन इस बात महिलाओं के लिए भी यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसमें जिला दंतेवाड़ा डिवास टीम ने बाजी मारी। बता दें कि छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ द्वारा प्रदेश के सभी जिले के अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर उनकी एक टीम बनाई जाती है। फिर ये टीमें इस प्रीमियर लीग में हिस्सा लेती हैं।



                                    Hot this week

                                    KORBA : भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

                                    माँगा जिलेवासिंयो के लिए आशीर्वादकोरबा (BCC NEWS 24): देवशिल्पी...

                                    रायपुर : फलदार वृक्षों से बदली जिंदगी : सुरेश चन्द्र बने गांव के लिए प्रेरणा स्रोत

                                    रायपुर: नक्सल प्रभावित और भौगोलिक रूप से दुर्गम खड़कागांव...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories