Friday, November 14, 2025

              कोरबा: सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी.. गहने, सामान और एक लाख नगद पर हाथ साफ; डॉग बाघा ने आरोपी को धर से दबोचा

              कोरबा: जिले में स्नीफर डॉग बाघा ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए चोरी के आरोपी को धर दबोचा। CSEB चौकी अंतर्गत पीपरपारा कोहड़िया में सोमवार देर रात सूने मकान से 50 तोला चांदी के गहने, सामान और एक लाख नगद समेत डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी हो गई। मंगलवार को पड़ोसियों ने मकान मालिक को घटना को सूचना दी। खबर मिलने पर CSEB चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची।

              जानकारी के मुताबिक, पीपरपारा कोहड़िया में रहने वाले विनोद कुमार साहू सपरिवार कटघोरा मेला देखने के लिए गए हुए थे। वहां मेला देखने के बाद वे एक रिश्तेदार के घर कटघोरा में ही रुक गई। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई। दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद तुरंत विनोद अपने परिवार के साथ अपने घर वापस लौटे। घर के अंदर अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 50 तोला चांदी के गहने, सामान और एक लाख नगद रुपए गायब थे।

              आरोपी हिरासत में लिया गया।

              आरोपी हिरासत में लिया गया।

              मकान मालिक ने बताया कि तेल का टीपा और कुछ सामान भी चोर लेकर फरार हो गया। चोरी की सूचना उन्होंने तुरंत सीएसईबी चौकी पुलिस को दी। मौके पर डॉग बाघा के साथ पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। ​​​​​​​बाघा ने मौके पर मौजूद सामानों की गंध लेकर इधर-उधर घूमा फिर एक युवक तक पहुंच गया। पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया। सीएसईबी चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि स्नीफर डॉग बाघा की मदद से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी बस्ती का ही रहने वाला है।

              अलमारी का ताला टूटा हुआ।

              अलमारी का ताला टूटा हुआ।


                              Hot this week

                              रायपुर : जल जीवन मिशन से बदल रही ग्रामीण जीवनशैली 

                              मंजगांव में हर घर तक पहुंचा स्वच्छ पेयजलअब नल...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदला जीवन

                              ग्राम मेहता की सुन्नम बद्री का सपना हुआ पूरा,...

                              रायपुर : बरमकेला क्षेत्र में 120 क्विंटल अवैध धान जब्त 

                              माधोपाली में दो व्यापारियों पर कार्रवाईरायपुर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ....

                              रायपुर : पशु-पक्षी जीवन का आधार, किसान पशुपालन कर बढ़ाएं अपनी कमाई – अरुण साव

                              उप मुख्यमंत्री ने पशु-पक्षी प्रदर्शनी मेला का किया अवलोकनपशु...

                              रायपुर : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन

                              राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने दिलाई गई...

                              Related Articles

                              Popular Categories