Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: ट्रक की टक्कर से स्कूटर सवार युवक की मौत.. रायपुर से...

                  CG: ट्रक की टक्कर से स्कूटर सवार युवक की मौत.. रायपुर से दुर्ग की तरफ जा रहा था स्कूटी सवार, सिर में गहरी चोट लगने से हुई मौत

                  दुर्ग: जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 53 में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने स्कूटर सवार उमेश बंजारे (26 साल) को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक के सिर में गहरी चोट आई। इससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुम्हारी पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए भेजा है। कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह 11.40 बजे की है। रायपुर कोटा निवासी उमेश बंजारे (26 साल) स्कूटर CG04 HU 7769 से सीजी रायपुर से दुर्ग की तरफ जा रहा था। वह जैसे ही चरोदा के आगे कुम्हारी थाना अंतर्गत इंद्रप्रस्थ होटल के पास पहुंचा ट्रक CG04 MS 7963 का चालक तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और स्कूटर को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से भाग रहा था। सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस ने घराबंदी करके ट्रक और उसके चालक नागेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

                  कुम्हारी थाना

                  कुम्हारी थाना

                  साले के सामने जीजा ने तोड़ा दम
                  कुम्हारी पुलिस के मुताबिक उमेश बंजारे अपने साले के साथ दुर्ग की तरफ जा रहा था। उसका साला दूसरी गाड़ी में था। दुर्घटना के तुरंत बाद साला वहां पहुंचा। उसने पुलिस को फोन किया। पुलिस की टीम और हाइवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए 112 को बुलाया, लेकिन उसने वहीं दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे ब्राड डेड घोषित किया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव पीएम के लिए भेज दिया है।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular