Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़CG: जिला प्रशासन के सहयोग से तमिलनाडु में हुआ जिले की बेटी...

              CG: जिला प्रशासन के सहयोग से तमिलनाडु में हुआ जिले की बेटी का अंतिम संस्कार, मृतक के परिजन थे उपस्थित…

              • मृतक के परिजन ने सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया

              सूरजपुर: ग्राम आमगांव, पो.साल्ही, तहसील व थाना रामानुजनगर, जिला सूरजपुर छ.ग. अंतर्गत निवासी श्री सहतलाल की पुत्री रजंती तिर्की का देहांत थाना- मईतीगिरी, जिला कृष्णगिरी राज्य तमिलनाडु में हो गया था। जिसके पश्चात उनके परिजनों के द्वारा जिला प्रशासन के समक्ष अंतिम संस्कार के संबंध में सहयोग हेतु उपस्थित होकर आवेदन किया गया। आवेदन पर जिले की कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में श्री डीलेन्द्र चैधरी, श्रम निरीक्षक, श्री माधव सिंह, उपनिरीक्षक पुलिस विभाग एवं श्री रामनाथ तिर्की (मृतका के भाई) 15 फरवरी 2023 को हवाई यात्रा के माध्यम से, थाना- मईतीगिरी, जिला कृष्णगिरी राज्य तमिलनाडु पहुंचाया गया, तत्पश्चात 16 फरवरी 2023 को संबंधित थाने में मृतका के भाई द्वारा मृतिका के शव को सुपुर्द करने हेतु आवेदन किया गया, आवेदन के संदर्भ में पुलिस प्रशासन, कृष्णागिरी के सहयोग से संबंधित शासकीय अपस्ताल से शव प्राप्त कर शासकीय वाहन द्वारा शवदाह स्थल पर जाकर मृतका का विधिपूर्ण अंतिम संस्कार किया गया।

              भाषायी कठिनाई एवं भौगोलिक दूरी के बावजूद राज्य के बाहर कार्यरत श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किया गया कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। मृतक के परिजन ने सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular