Sunday, January 12, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: मिट्‌टी धंसकने से दबकर मजदूर की मौत... अवैध उत्खनन से गई...

                  CG: मिट्‌टी धंसकने से दबकर मजदूर की मौत… अवैध उत्खनन से गई जान, ट्रैक्टर मालिक ने 50 हजार देकर मामला दबाने का किया प्रयास

                  Bilaspur: बिलासपुर में अवैध उत्खनन के चलते मिट्‌टी धंसकने से उसमें दबकर मजदूर की मौत हो गई। फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस गंभीर मामले को दबाने के लिए ट्रैक्टर मालिक पहले बाइक में शव लेकर मजदूर के घर पहुंच गया और 50 हजार रुपए देकर केस रफादफा करने का प्रयास किया। मामला पुलिस तक केस को दबाने की कोशिश की जा रही है। पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

                  जानकारी के अनुसार ग्राम परसाही निवासी नीलागर उर्फ़ विष्णु सिदार (42) पिता महेत्तर सिदार रोजी-मजदूरी करता था। वह गांव के ही जगत सिदार के ट्रैक्टर में मजदूरी करता था। दो दिन पहले वह ट्रैक्टर मालिक जगत सिदार के बेटे के साथ ग्राम ऊनी के पास मिट्टी खुदाई करने गया था। मिट्‌टी की खुदाई करते समय गहराई से अचानक मिट्‌टी धंस गया, जिससे नीलागर मिट्‌टी में दब गया और उसकी मौत हो गई।

                  अवैध उत्खनन के चलते हुई मजदूर की हुई मौत।

                  अवैध उत्खनन के चलते हुई मजदूर की हुई मौत।

                  8 किलोमीटर बाइक से शव लेकर घर पहुंच गए पिता-पुत्र
                  इस हादसे के बाद मामले को दबाने के लिए जगत व उसका बेटा नीलागर के शव को बाइक में आठ किलोमीटर दूर से लादकर उसके घर लेकर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिवार को इस हादसे की जानकारी नहीं दी और उसे चक्कर आने की बात कहकर मामले को दबाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान परिजनों को 50 हजार रुपए देकर मामले को दबाने की बात कहते रहे। हालांकि, पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

                  भाई ने पुलिस को दी सूचना फिर भी नहीं की कार्रवाई
                  इस दौरान मृतक के भाई ने इस घटना की जानकारी सीपत पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भी कराया है। इसके बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। यहां तक पुलिस ने न तो ट्रैक्टर की जब्ती बनाई है और न ही अवैध उत्खनन करने पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस से भी सेटिंग कर ली है।

                  परिवार का छिन गया आसरा, मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया।

                  परिवार का छिन गया आसरा, मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया।

                  ट्रैक्टर बदलने पुलिस पर लगाए आरोप
                  इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाया है। उनका आरोप है कि अवैध उत्खनन में महिंद्रा ट्रैक्टर लगा था। लेकिन, थाने में सोनालिका ट्रैक्टर का कागजात पेश किया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है की अवैध खनन महिंद्रा 275 से की जा रही थी, जिसका बीमा नहीं था। उसे घटना के बाद से गांव से गायब कर दिया गया है और जगत सिदार ने अपने भाई की सोनालिका ट्रैक्टर के कागजात को पेश किया है।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular