Saturday, April 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबास्वाति को डॉक्टरेट की उपाधि मिला...

स्वाति को डॉक्टरेट की उपाधि मिला…

कोरबा/छत्तीसगढ़ ,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी ने ऊर्जा केंद्र की शोध छात्रा स्वाति शुक्ला को उनके शोध कार्य की पूर्णता पर पीएचडी की डिग्री प्रदान की है | उनके शोध कार्य का विषय, “विशिष्ट विद्युत वितरण तंत्र पर क्षणिक बिद्युत-चुंबकीय प्रभाव का वास्तविक समय में प्रतिरूपण के ढांचे का विकाश “(Design of real-time EMTP-Type simulation framework for a typical power distribution network) था | स्वाति ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के ऊर्जा केंद्र में जुलाई 2011 में प्रवेश लिया और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल अभियांत्रिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गौरव त्रिवेदी के दिशानिर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया | इनके द्वारा किया गया शोध कार्य, वास्तविक-समय में बिद्युत ऊर्जातंत्र के प्रतिरूपण तकनीक (Real-time simulation of Electric power system ) को, स्वदेशी रूप से विकसित करने की दिशा में सहायक होगा | 
स्वाति शुक्ला ने 2011 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से बिद्युत अभियांत्रिकी (Electrical Engineering ) में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की | स्वाति कोरबा छत्तीसगढ़, नंदबाग निवासी श्री सतीश शुक्ला और श्रीमती सीमा शुक्ला की पुत्री हैं |वर्तमान में , इनके पति श्री प्रवीण तिवारी s/o श्री राम मनोहर तिवारी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के ऊर्जा केंद्र में शोधकार्य कर रहे हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular