Thursday, November 13, 2025

              कोरबा: जिंदा जलकर 2 ट्रक ड्राइवरों की मौत… आमने-सामने हुई टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में लगी भीषण आग, 7 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

              कोरबा: जिले के रिसदी-उरगा बाइपास मार्ग पर झगरहा के पास गुरुवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिसके कारण दोनों ट्रक के ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। शुक्रवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका।

              हादसे की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस पहुंची। 11 हजार केवी की बिजली लाइन को भी बंद कराया गया। नगर सेना, बालको और सीएसईबी की दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों की बॉडी बुरी तरह जल चुकी थी। राखड़ और चावल लोडेड ट्रक के ड्राइवर आग में जिंदा ही जल गए।

              टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में फंसकर जिंदा जले ड्राइवर की सिर्फ कंकाल नजर आ रही है।

              टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में फंसकर जिंदा जले ड्राइवर की सिर्फ कंकाल नजर आ रही है।

              हाइड्रा और जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलवाया गया। 7 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवरों के शवों को ट्रक से बाहर निकाला जा सका। दोनों के शवों को शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

              एक ट्रक में चावल की बोरियां और दूसरे में राखड़ लोड था। हादसे के बाद सड़क पर पलटे हुए दोनों वाहन।

              एक ट्रक में चावल की बोरियां और दूसरे में राखड़ लोड था। हादसे के बाद सड़क पर पलटे हुए दोनों वाहन।

              पीएम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि राखड़ से भरा ट्रक बालको से कनकी की ओर जा रहा था। ट्रक चालक 35 वर्षीय दिलीप यादव दर्री इलाके का रहने वाला है।

              कोरबा के दर्री इलाके के रहने वाले ड्राइवर दिलीप यादव (35 वर्ष) की मौत जिंदा जलकर हो गई।

              कोरबा के दर्री इलाके के रहने वाले ड्राइवर दिलीप यादव (35 वर्ष) की मौत जिंदा जलकर हो गई।

              मृतक दिलीप यादव के ससुर आसाराम यादव ने बताया कि उसका दामाद पिछले 20 सालों से दर्री में रहता है। उसके दो बच्चे हैं। फोन पर उसे जानकारी मिली कि दामाद के ट्रक में आग लग गई है। जब वह सुबह 4 बजे पहुंचा, तब भी ट्रक में आग लगी हुई थी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। हादसे के बाद दिलीप ट्रक के केबिन में फंस गया, जिसके कारण वो बाहर नहीं निकल सका और आग में जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई।

              करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। शुक्रवार सुबह आग पर काबू पाया गया।

              करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। शुक्रवार सुबह आग पर काबू पाया गया।

              वहीं दूसरा ट्रक चालक 37 वर्षीय पकंज शर्मा मूलतः बिहार का रहने वाला है, जो रायपुर की एक कंपनी की गाड़ी चलाता था। अतुल नैला राइस मिल से चावल लोड करके झारखंड के लिए निकला था। मृतक के बड़े भाई अतुल शर्मा ने बताया कि वह भी उसी कंपनी का वाहन चलाता है। उसे भाई के साथ हुए हादसे की जानकारी पुलिस द्वारा फोन पर मिली।

              भीषण आग से दोनों ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो गए, रातभर चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन।

              भीषण आग से दोनों ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो गए, रातभर चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन।

              सिविल लाइन थाने के ASI इमरान खान ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रात भर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। आग इतनी भीषण थी कि दोनों ही ट्रक जलकर खाक हो गए हैं। ड्राइवरों के शवों को निकाल लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

              रिसदी-उरगा बाइपास मार्ग पर झगरहा के पास दो ट्रकों के बीच हुई थी आमने-सामने टक्कर।

              रिसदी-उरगा बाइपास मार्ग पर झगरहा के पास दो ट्रकों के बीच हुई थी आमने-सामने टक्कर।


                              Hot this week

                              रायपुर : विद्युत खपत शून्य, बिजली बिल हुआ जीरो

                              रायपुर: विद्युत खपत को कम करने तथा ग्रीन एनर्जी...

                              रायपुर : दिव्यांग मनोज को मिला नया सहारा

                              संपर्क केंद्र की संवेदनशीलता से बदली जिंदगीरायपुर: बलौदाबाजार जिला...

                              Related Articles

                              Popular Categories