रायपुर: रायपुर में हुए कांग्रेस महाधिवेशन में एक चोर घूस आया। इस आयोजन स्थल में छत्तीसगढ़ की विशेष कलाकृतियों से बनी सामग्री के प्रदर्शनी के लिए हस्तशिल्प विकास बोर्ड ने विभिन्न स्टॉल लगाये थे। जिनमें एक स्टॉल आर्टिफिशियल ज्वेलरी का था। इस स्टॉल से चोर ने मौका पाते ही रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। बैग चोरी करने के बाद वह चोर आराम से बाहर की ओर चलता बना। ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। अभनपुर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
दरअसल ये पूरा मामला 25 फरवरी का है। पीड़ित तारा अहमद ने थाने में दो दिन बाद सोमवार को FIR दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका घर कुम्हारी में है। वह गायत्री महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई है। रायपुर के कांग्रेस महाधिवेशन में उसके स्व सहायता समिति ने 2 स्टॉल लगाए थे। जिसमें आर्टिफिशियल ज्वेलरी और अन्य सामान बेचा गया।
तारा अहमद ने बताया की 25 फरवरी की शाम 7 बजे के करीब वह एक काउंटर में अकेली थी। उन्होंने दोनों स्टॉलों से कमाए गए पैसे को ब्राउन रंग के साइड बैग में काउंटर के नीचे रख दिए थे। फिर वहीं पर बैठकर खाना खाने लगी। साथ ही कोई कस्टमर के आने पर वह बीच-बीच में उठकर सामान भी बेचने रही थी। करीब 20 मिनट बाद एक अज्ञात लड़का वहां पहुंचा। उसने पर्स खरीदने की इच्छा जाहिर की। फिर वह पर्स का रेट वगैरह पूछकर वहां से चला गया।
उसके कुछ देर बाद जब तारा ने पैसे डालने के लिए बैग खोजा तो पैसों वाला बैग वहां पर नहीं मिला। उसने बैग के आसपास तलाश भी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तारा ने पुलिस को बताया कि बैग में करीब 34 हजार 900 रुपये रखे थे। जो चोरी कर लिए गए। फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।