Wednesday, October 8, 2025

KORBA: बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता: सीएम बाॅडी बिल्डिंग स्पर्धा में कोरबा के मुकेश गुप्ता बने मिस्टर छत्तीसगढ़…

रायपुर/कोरबा: कुम्हारी में हुए प्रथम सीएम छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में काेरबा के मुकेश गुप्ता खिताब जीतकर मिस्टर छत्तीसगढ़ बने। कुम्हारी के दुर्गा मैदान में जय हनुमान व्यामशाला द्वारा प्रथम सीएम छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप झा, सचिव विकास शुक्ला तथा उनकी टीम द्वारा आयोजित उक्त प्रतियाेगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलाें के प्रतिभागी शामिल हुए थे।

प्रतिभागियों ने अपने शारीरिक शौष्ठव का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। उक्त प्रतिभागियाें में काेरबा जिले बालकाेनगर निवासी मुकेश गुप्ता भी शामिल हुए थे। जाे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम सीएम ट्रॉफिस विनर बने। उन्हें मिस्टर छत्तीसगढ़ के खिताब से नवाजा गया। मुकेश गुप्ता ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी निशा गुप्ता को दिया है।

नशे से रहें दूर, शारीरिक रूप से मजबूत हाेंगे युवा
मुकेश गुप्ता के मुताबिक उन्हाेंने 6 वीं बार मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब हासिल किया है। मुकेश ने बताया कि कॉम्पिटिशन काफी मुशिकल था, अपनी पूरी मेहनत लगाने के बाद 6वी बार मिस्टर छत्तीसगढ़ बन पाए है। उन्हाेंने आज की युवा पीढ़ी के संबंध में कहा कि आज के युवा शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण है गलत दिनचर्या और नशा। युवाओ को अपने शरीर का रखना रखना चाहिए और बुरी आदतों को छोड़ खेल-कूद, योगाभ्यास या जिम में थोड़ी मेहना करनी चाहिए। नशे से दूर रहने पर शारीरिक रूप से युवा मजबूत हाेंगे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : उद्वहन सिंचाई योजना के लिए 25.94 करोड़ की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कांकेर  जिले...

                                    रायपुर : कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 9 अक्टूबर से ऑनलाईन आवेदन

                                    इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान...

                                    KORBA : शिवनगर रूमगरा वार्ड का भ्रमण कर आयुक्त आमजन की समस्याओं से हुए रूबरू

                                    सड़क, नाली, स्ट्रीट लाईट व साफ-सफाईग कार्यो से जुड़ी...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1196.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब तक 1196.2 मि.मी. औसत वर्षा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories