Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: नकली पिस्टल दिखाकर डराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अलग-अलग इलाकों में...

कोरबा: नकली पिस्टल दिखाकर डराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… अलग-अलग इलाकों में घूमकर लोगों को धमका रहे थे युवक, इनमें से एक आदतन बदमाश

कोरबा: जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को बंदूक दिखाकर दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार मुख्य मार्ग पर 2 युवक लोगों को पिस्टल लेकर डरा-धमका रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी युवकों का नाम विशाल शुक्ला और पंकज शुक्ला है। विशाल राताखार का रहने वाला है, वहीं पंकज पुरानी बस्ती निवासी है। पुलिस ने उनकी बंदूक की जांच की, तो वो नकली निकली। दोनों आरोपी नकली पिस्टल को असली बताकर लोगों को डरा रहे थे। वे कभी कार तो कभी बाइक से अलग-अलग इलाकों में घूम हे थे। इतना ही नहीं बल्कि इसका वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया स्टेटस में भी लगा रहे थे।

आरोपी ने नकली पिस्टल का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था स्टेटस।

आरोपी ने नकली पिस्टल का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था स्टेटस।

कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक युवक विशाल शुक्ला आदतन बदमाश है। इसे कुछ समय पहले जिलाबदर भी किया गया था। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि माहौल को खराब करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

बाइक से अलग-अलग इलाकों में घूम कर लोगों को डरा रहा था आरोपी।

बाइक से अलग-अलग इलाकों में घूम कर लोगों को डरा रहा था आरोपी।

होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर जिला पुलिस बिल्कुल चौकस है। शहर में जगह-जगह पर पुलिस टीम तैनात की गई है। चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। वहीं इससे पहले गाड़ियों की भी चेकिंग की गई।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular