Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बरसात से पूर्व ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त किए जाएं - महापौर

              कोरबा: बरसात से पूर्व ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त किए जाएं – महापौर

              • महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 28 आर.पी.नगर का किया भ्रमण, वार्डवासियों की मुलाकात, जानी समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

              कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि वर्षा से पूर्व आवासीय कालोनियों के ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त किए जाएं तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत व सुधार कार्य कराए जाएं ताकि बरसात के समय नालियों में जाम की स्थिति न बने तथा बरसाती पानी का प्रवाह सुगमतापूर्वक हो सके। उन्होने नाला-नालियों को कव्हर करने तथा सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश भी दिए।महापौर श्री प्रसाद ने आज अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड क्र. 28 राजेन्द्र प्रसाद नगर  का सघन रूप से भ्रमण किया, उन्होने पैदल भ्रमण करते हुए कालोनी साफ-सफाई व्यवस्था व सड़क, नाली आदि की स्थितियों का सघन रूप से जायजा लिया। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी ग्रीष्म ऋतु चल रही है, बरसात आने में अभी लगभग तीन माह का समय शेष है, अतः कालोनियों के  आवश्यकतानुसार ड्रेनेज सिस्टम सुधार के कार्य कराए जाएं ताकि बरसात के समय बरसाती पानी की निकासी सुगम रूप से हो सके, कहीं पर जाम की स्थिति न बने एवं नागरिकों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडे़, उन्होने नाले-नालियों को कव्हर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। महापौर श्री प्रसाद ने उपस्थित नागरिकों को बताया कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष निर्देश पर शहर की सड़कों का सुधार कार्य कराया जा रहा है, सभी आवासीय कालोनियों की आंतरिक सड़कें सुधारी जा रही है, जिनमें अधिकांश का कार्य पूरा भी किया जा चुका है, शेष सड़कों का कार्य भी जल्द पूरा होगा।

              वार्डवासियों की समस्याओं पर चर्चा – इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड का पैदल भ्रमण करते हुए वहॉं के निवासियों से उनकी समस्याओं व विकास संबंधी आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्हेने मरम्मत व निर्माण संबंधी कार्यो हेतु प्राक्कलन तैयार करने तथा इस त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।

              स्वच्छता कार्यो पर विशेष फोकस – महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड में निगम द्वारा कराए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण किया, कार्य में संलग्न सफाई कर्मियों से भी चर्चा की तथा बेहतर सफाई कार्यो हेतु उनका मार्गदर्शन किया। महापौर श्री प्रसाद ने अधिकारियों से कहा कि साफ-सफाई कार्यो के दौरान एकत्रित कचरे का तुरंत उठाव स्थल से हो, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें ताकि कचरा स्थल पर ज्यादा समय तक पड़ा न रहे।
              इस मौके पर निगम के कार्यपालन अभियंता व जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, विनोद गोंड़, पूर्व पार्षद दीपनारायण सिंह, किरण सिंह, भोलू अग्रवाल, शाहिद खान, मुकेश विश्वकर्मा, उर्मिला विश्वकर्मा, व्ही.सी.सतपती, संजय गुप्ता, ए.उपाध्याय, पी.एस.सोख, पी.के. पाण्डेय, तापस पाल, रश्मि सिंह, आर.एस. यादव, नंदकुमार सिंह, अरूण सिंह, निर्मला झा, सरोज सिंह, निर्मला पाण्डे आदि के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular