नारायणपुर/सुकमा// छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई है। हालांकि, इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग निकले हैं।
घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने 2 नग जिंदा बम भी बरामद किया है। जिसे मौके पर निष्क्रिय कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। हालांकि, माओवादियों ने उनके सारे मंसूबों को नाकाम कर दिया है।
इधर सुकमा जिले में भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अलग –अलग घटनाओं में शामिल कुल 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें एक लाख से लेकर 8 लाख रुपए तक के माओवादी शामिल हैं। पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ में इनसे कई बड़े खुलासे हो सकते सकते हैं।