Thursday, September 18, 2025

कोरबा:: ASI नरेंद्र परिहार का हत्यारा पकड़ाया, होली की रात डिजे की जप्ती बनाने से आक्रोशित था आरोपी..

कोरबा। कोरबा जिले के बांगो थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार की होली त्यौहार के दूसरे दिन 9 मार्च को उनके विभागीय आवास में की गई हत्या का मामला सुलझ गया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी करण मिरी पिता राजकुमार 25 वर्ष निवासी ग्राम ठिहाईपारा बाबापारा के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया था। इसका खुलासा करते हुए जिला पुलिस ने बताया कि आरोपी करण मिरी पर दिसंबर माह में अवैध शराब के मामले में एएसआई नरेंद्र परिहार ने कार्रवाई की थी और आरोपी को 15-20 दिन जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद 8 मार्च को होली की रात करीब 9:30 बजे जब आरोपी और अन्य लोग मोहल्ले में त्यौहार मना रहे थे तब रात करीब 9:30 बजे एएसआई ने यहां पहुंचकर डीजे बंद करा दिया। दूसरे दिन पुलिस वालों की होली थी तब रात 9:30 बजे तक पुलिस वाले भी डीजे बजा रहे थे जिसमें परिहार भी शामिल थे,जिससे आरोपी ने खुन्नस रखा और जान से मारने की नीयत रखकर एएसआई के घर में घुसकर धारदार हथियार टांगी से हत्या कर दिया। इसके बाद हथियार को छुपा दिया आरोपी को गिरफ्तार कर इस गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा ही लिया। पुलिस अधीक्षक उदय किरण के मार्गदर्शन में बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी व संयुक्त टीम को सफलता मिली है।



                                    Hot this week

                                    कोरबा : जिले में पोषण माह 2025 का हुआ शुभारंभ

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में 17 सितंबर को...

                                    KORBA : स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 का हुआ आगाज

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories