Tuesday, September 16, 2025

पेट्रोल पंप के पैसे उड़ाए, जुआ खेलकर खत्म किया… 6 लाख रुपए लेकर जमा करने निकला था मुंशी, मगर लौटा ही नहीं; अब गिरफ्तार

रायपुर: जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के मुंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये कर्मचारी पेट्रोल पंप में हिसाब-किताब का काम देखता था। 9 फरवरी को पेट्रोल पंप में जमा हुए पैसों को देखकर वह लालच में आ गया और उसे लेकर वह फरार हो गया। आरोपी ने गबन किए कुछ पैसों को जुए खेलने में लगा दिया।

जोधा गांव के पास अजय फिलिंग स्टेशन नाम का पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप के कर्मचारी वजीर सिंह ने 13 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई की पेट्रोल पंप में पैसों का हिसाब किताब करने वाले मुंशी विजय सिंह(48) पैसे लेकर फरार हो गया है। आरोपी मूलतः हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला है।

वजीर सिंह ने बताया की पेट्रोल पंप में 5 लाख रुपये इकट्ठा हो जाने के बाद उसे बैंक में जमा कर दिया जाता है। 9 फरवरी को आरोपी पेट्रोल पंप से 6 लाख 8 हजार रुपये लेकर शाम को निकला। उसने कहा कि वो पैसे बैंक में जमा कर देगा। लेकिन वो उस दिन लौटा ही नहीं। उसके अगले दिन उसका फोन बंद बताने लगा। जब उसके घर जाकर तलाश की गई तो वो फरार हो गया था। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी।

शिकायत के बाद गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि गबन किए हुए पैसे लेकर वह हरियाणा भाग गया था। वहां करीब 55 हजार रुपयों को उसने जुए खेलने में लगा दिए। जिसमें वो हार गया। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के पास से 50 हजार रुपये जब्त किए हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories