Monday, September 15, 2025

‘पार्टी नेता मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता था’… कांग्रेस की ही महिला नेत्री ने लगाया आरोप; युवक का दावा- ब्लैकमेल कर रही

RAIPUR: रायपुर के कांग्रेस नेता पर कांग्रेस पार्टी की ही महिला नेत्री ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि कांग्रेस नेता उसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर कर रहा था। लगातार दबाव बना रहा था, पार्टी में प्रतिष्ठित पद दिलाने के एवज में हमबिस्तर होने कह रहा था। महिला ने अश्लील कॉल और चैट होने का दावा भी किया। इस मामले में महिला नेत्री ने रायपुर एसएसपी से शिकायत भी की है। वहीं दूसरी और जिस नेता पर यह गंभीर आरोप लगे हैं। वह महिला को ब्लैकमेलर बता रहा है।

मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। इस इलाके में रहने वाले कांग्रेस के नेता जयंत साहू पर यह इल्जाम लगे हैं। जयंत धरसींवा के पूर्व जनपद सदस्य रहे हैं, फिलहाल धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं। गंभीर आरोप लगाने वाली महिला नेत्री बेमेतरा की रहने वाली है। जयंत और महिला नेत्री की दोस्ती कुछ समय पहले फेसबुक पर हुई, महिला रायपुर आने लगी। जयंत से पारिवारिक संबंध बन गए तो घर में भी उठना-बैठना शुरू हो गया, इसके बाद दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि एक बड़ा विवाद जग जाहिर हो गया

मीडिया को महिला नेत्री ने बताया कि जयंत मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता था। कुछ समय पहले महिला नेत्री ने फेसबुक पर जयंत के खिलाफ एक सोशल मीडिया पोस्ट कर दी। इस पोस्ट पर महिला नेत्री ने दावा किया कि जयंत साहू का फेवरेट काम महिलाओं को पद दिलाना है और इसके बदले उन्हें इस्तेमाल करना है। अब महिला का दावा है कि जयंत ने उसके साथ भी अश्लील बातें की हैं और शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास किए। महिला का दावा है कि उसकी रिपोर्ट थाने में नहीं लिखी जा रही। महिला ने बताया है कि उसने अब सारे तथ्यों की जानकारी एसएसपी को दी है। बस अब वो कार्रवाई चाहती है।

सोशल मीडिया पर महिला नेत्री का खुलासा।

सोशल मीडिया पर महिला नेत्री का खुलासा।

मैं सुसाइड कर लूंगी

महिला ने कहा कि इन हरकतों की वजह से मैं बुरी तरह से परेशान हूं। पुलिस भी मेरे मामले में कार्रवाई नहीं कर रही जबकि जयंत ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की थी। उस दौरान मुझे पुलिस ने खूब परेशान किया मेरे सामने कोई रास्ता नहीं बचा। अब सोचती हूं थाने जाकर खुद पर मिट्टी तेल डालकर सुसाइड कर लूं।

पैसे ना लौटाने पड़े इसलिए ब्लैकमेल कर रही

दूसरी तरफ इस मामले में आरोपों में घिरे जयंत साहू का दावा है कि महिला ने उससे कुछ पैसे उधार लिए हैं। यह पैसे लौटाने ना पड़े, इस वजह से इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर रही है। जयंत ने बताया कि कुछ दिन पहले वह बाहर गए हुए थे, तब महिला उनके घर आई और 2 लाख मेरी पत्नी से लेकर चली गई। इसके बाद कहने लगी कि वह झूठे केस में फंसा देगी, मरवा देगी । इसकी शिकायत 14 मार्च को पहले ही जयंत की ओर से थाने में की जा चुकी है। अब महिला जानबूझकर ऐसे दावे कर रही है ताकि उसे पैसे ना लौटाने पड़े।

मेरी फोटो लगाकर फर्जी चैट

जयंत ने मीडिया को बताया कि महिला इतनी शातिर है कि उसने एक अपने ही दूसरे नंबर पर मेरी फोटो डीपी में लगा ली। उस नंबर से फर्जी चैट किए। मेरी महिला से कोई बातचीत नहीं हुई, महिला खुद ही अपने ही नंबर से मेरे नाम पर मैसेज करती थी ताकि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा सके।

SSP से मामले की शिकायत होने के बाद अब इस मामले में नए सिरे से जांच की जा सकती है। महिला के खिलाफ पहले ही एक FIR तेलीबांधा की थाने में दर्ज है। महिला का दावा है कि उसका पक्ष नहीं सुना जा रहा, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में नए सिरे से पूछताछ की जाएगी और महिला की तरफ से पेश किए जा रहे तथ्यों को परखा जाएगा।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories