Wednesday, October 8, 2025

सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत… दो बाइक की टक्कर के बाद सड़क पर गिरा शख्स आया ट्रक की चपेट में, 2 घायल

रायगढ़: जिले के पुसौर में सोमवार रात 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर के बाद गिरा शख्स ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिए के नीचे आकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का बेटा और नाती गंभीर रूप से घायल है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पुसौर बस्ती में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद सारसमाल निवासी एक ग्रामीण बनमाली सिदार (50 वर्ष) सड़क पर गिर गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक क्रमांक सीजी 13 एएन 7050 ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना में बाइक पर सवार बनमाली सिदार का बेटा जीवन सिदार (15 वर्ष) और नाती पुष्कर माली (7 वर्ष) को भी चोट आई है। इन्हें इलाज के लिए पुसौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक पुसौर क्षेत्र में दूध बेचने का काम करता था। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम

                                    सूर्य प्रकाश त्रिपाठी को ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories