Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबेकाबू कार अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में गिरी... रास्ते से जा रहे...

बेकाबू कार अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में गिरी… रास्ते से जा रहे युवक ने कार ड्राइवर की बचाई जान, खिड़की तोड़ गाड़ी का दरवाजा खोला

जांजगीर-चांपा: जिले के नहरिया बाबा रोड स्थित बड़ी नहर में एक तेज रफ्तार कार सोमवार को जा गिरी। नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण कार ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है। इधर उसी रास्ते से जा रहे एक युवक ने नहर में कूदकर कार चालक की जान बचा ली।

वार्ड नंबर- 8 में रहने वाला श्याम लाल राठौर जो सेना में जवान भी रह चुका है और वर्तमान में SECL कोरबा में गार्ड का काम करता है, उसने बताया कि वह अपनी i-20 कार को लेकर घर से कोरबा जाने के लिए निकला था। वो नहरिया बाबा रोड स्थित बड़ी नहर की ओर आ रहा था, तभी कार अनियंत्रित हो गई। हड़बड़ी में उसने ब्रेक की जगह कार का एक्सेलरेटर को दबा दिया, जिससे कार सीधा बड़ी नहर की रेलिंग को टक्कर मारते हुए नहर में जा गिरी।

SECL कोरबा में कर्मचारी श्याम लाल राठौर की जान बची।

SECL कोरबा में कर्मचारी श्याम लाल राठौर की जान बची।

नहर में 8 से 10 फीट पानी बह रहा है। इसी बीच मंदिर जा रहे युवक अनीश शर्मा (25 वर्ष) ने कार को नहर में गिरते देखा और तुरंत कार चालक को बचाने के लिए नहर में कूद गया। उसने कार की खिड़की को बड़ी मुश्किल से तोड़कर और फिर दरवाजे को खोला। इसके बाद कार चालक को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को नहर से बाहर निकालने के लिए हाइड्रा की मदद ली गई।

नहरिया बाबा रोड स्थित बड़ी नहर में एक तेज रफ्तार कार जा गिरी।

नहरिया बाबा रोड स्थित बड़ी नहर में एक तेज रफ्तार कार जा गिरी।

एक माह पहले भी एक कार नहर में जा गिरी थी, जिसमें 2 स्कूल के बच्चे सवार थे। कार ड्राइवर की लापरवाही के कारण नहर में जा गिरी थी। इससे पहले एक ट्रैक्टर भी नहर में जा गिरी थी। उस वक्त ट्रैक्टर चालक ने इंजन से कूदकर अपनी जान बचाई थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था। नहरिया बाबा रोड स्थित मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका और जल संसाधन विभाग से नहर के किनारे किनारे बनी रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने और जाली से घेरने की मांग की है। मोहल्ले में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जो अचानक नहर की तरफ चले जाते हैं, जिससे उनके गिरने का खतरा बना रहता है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular