Monday, August 25, 2025

नशे में ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया युवक, करंट से मौत… काफी देर तक ऊपर ही पड़ा रहा शव, पुलिस और बिजली कर्मचारियों ने नीचे उतारा

RAIPUR: राजधानी रायपुर में मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर की हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक ट्रांसफॉर्मर के ऊपर चढ़ गया था। फिर जोर से चिंगारी निकालने की आवाज आई तो लोगों ने देखा कि वहां युवक ऊपर चिपका पड़ा हुआ है।

बताया जा रहा है कि वो शख्स किसी बात को लेकर परेशान था। फिर वो ट्रांसफॉर्मर में चढ़ गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे देखा तो तत्काल सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे उतारकर जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

ट्रांसफॉर्मर के ऊपर काफी देर तक ऐसे ही पड़ा था युवक, लोगों ने पुलिस को दी थी इसकी सूचना।

ट्रांसफॉर्मर के ऊपर काफी देर तक ऐसे ही पड़ा था युवक, लोगों ने पुलिस को दी थी इसकी सूचना।

मंगलवार दोपहर के वक्त शंकर नगर चौक के कोटक महिंद्रा बैंक के पास बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर लगा है। उस रास्ते से रायपुर के खम्हारडीह के शक्ति नगर का रहने वाला संजू बघेल उर्फ शाहरुख गुजर रहा था। जानकारी के मुताबिक 38 साल का युवक शराब के नशे में था। उसी हालत में वो ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया। ऊपर चढ़ते ही वह युवक को हाईवोल्टेज का करंट लगा और वो बुरी तरह झुलस गया।

जिसके बाद ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी के शोर की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान उसकी ओर गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी भी आ गए। उन्होंने तत्काल लाइन काटकर युवक को एक सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा। घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पंडरी भेजा गया है जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति के नशे में होने की पुष्टि हो पाएगी।

नशे की हालत में ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया था युवक, फिर करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

नशे की हालत में ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया था युवक, फिर करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

इस घटना को लेकर सिविल लाइन TI अर्चना धुरंधर ने बताया कि दोपहर को जानकारी मिली कि शंकर नगर चौक के पास एक युवक ट्रांसफार्मर में चिपक गया है। जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और बिजली विभाग को भी सूचना दी गई। फिर बिजली विभाग ने लाइन काटकर व्यक्ति को नीचे उतारा। लेकिन वहां उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में युवक के घरवालों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर किन वजहों से युवक ने ये कदम उठाया है।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories