Thursday, September 18, 2025

जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग परेड ग्राउंड में…

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के विशिष्ट आतिथ्य में आज होगा ’नारी शक्ति- भरोसे का सम्मेलन’

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति बहुत बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग परेड ग्राउंड में 13 अप्रैल गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य तथा श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के विशिष्ट आतिथ्य में ’नारी शक्ति-भरोसे का सम्मेलन’ होगा। इस अवसर पर परब निधि सम्मान निधि योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरणदास महन्त तथा राज्य सरकार के मंत्रीमंडल के सदस्यगण सर्वश्री कवासी लखमा, श्री रविन्द्र चैबे, श्रीमती अनिला भेड़िया, श्री टीएस सिंहदेव, श्री ताम्रध्वज साहू, डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, श्री मोहम्मद अकबर, डॉ शिव कुमार डहरिया, श्री जयसिंह अग्रवाल, श्री अमरजीत भगत, श्री गुरू रुद्र कुमार, श्री उमेश पटेल तथा विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज और संसदीय सचिवों, विधायकों के साथ ही बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम-मण्डल के अध्यक्ष एवं सदस्यों भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस मौके पर करीब 128 करोड़ रुपये लागत के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल में बस्तर अंचल की महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा उत्पादों के विभिन्न स्टाॅलों के माध्यम से भी उन्हें प्रदर्शित किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : जल जीवन मिशन से ग्रामवासियों को मिल रहा हर घर शुद्ध जल

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019...

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    KORBA : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिला नोडल संस्था, प्राचार्य, औद्योगिक...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories