Friday, September 19, 2025

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 20 घायल… मां नर्मदा के दर्शन कर लौट रहे थे एक ही परिवार के लोग, 3 की हालत गंभीर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में हुए सड़क हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी छत्तीसगढ़ से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन करने गए थे। यहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया है।

जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले के जतहरी के भेलवा गांव के लोग गुरुवार को अमरकंटक दर्शन के लिए गए थे। शाम के वक्त सभी वापस लौट रहे थे। उसी दौरान गौरेला थाना क्षेत्र के चुक्तिपानी गांव के पास यह हादसा हो गया है। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।

हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। इसके बाद राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। फिर एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां सभी का उपचार किया गया। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मंत्री रामविचार नेताम ने दिए जांच के निर्देश

                                    प्रयास विद्यालयों में सामग्री खरीदी की होगी जांच रायपुर: आदिम...

                                    रायपुर : गेंदा फूल की खुशबू से महक रहा महिलाओं का जीवन

                                    रायपुर: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत महिलाओं के...

                                    रायपुर : गन्ना कृषकों को 23.29 करोड़ रुपए का भुगतान

                                    रायपुर: सूरजपुर जिले के गन्ना उत्पादकों को पेराई सीजन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories