Thursday, September 18, 2025

रायपुर में कमरे में मिली युवक की लाश… घुटनों के बल बिस्तर पर पड़ा था शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

RAIPUR: रायपुर के सरोना इलाके में एक युवक का शव बंद कमरे में मिला है। हार्ट अटैक से युवक के मौत की आशंका जताई जा रही है।। फिलहाल इस मामले में डीडी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है।

सरोना क्षेत्र में 45 साल का देवेंद्र ढाबेर अकेले रहता था। उसने करीब डेढ़ साल पहले कमरे को किराए से लिया था। युवक मूलत: बालोद का रहने वाला था और वो रायपुर कलेक्ट्रेट में फोटोकॉपी और फाइलों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने जैसे काम करता था।

सोमवार सुबह जब युवक के पड़ोसियों ने उसे बाहर निकलते नहीं देखा तो उसके कमरे का दरवाजे खटखटाया। कमरे के अंदर से कुंडी लगी हुई थी। जिसके बाद उन्हें शक हुआ तो उन्होंने डायल 112 को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों की उपस्थिति में दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा।

बिस्तर में पड़ी मिली लाश

देवेंद्र की लाश सामने बिस्तर से टिकी हुई मिली। वह दोनों पैरों में घुटने के बल जमीन पर बैठा हुआ था और उसके शरीर के ऊपरी हिस्सा बिस्तर में टिका हुआ था। पुलिस ने उसके कमरे से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। युवक के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी दो बार उसे हार्टअटैक आ चुका है। उस समय युवक का इलाज भी करवाया गया था। इस मामले को लेकर डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को एम्स अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories