Wednesday, October 8, 2025

छत्तीसगढ़ के मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने की रेड… विदेशी सहित 8 लड़कियां ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली, संचालक गिरफ्तार

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित सूर्या मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में खुलेआम देह व्यापार चल रहा था। भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा ने जब छापा मारा तो यहां से 8 कोलकाता और बांग्लादेशी लड़कियां कुछ लोगों के साथ संदिग्ध हालत में पाई गईं। पुलिस ने स्पा सेंटर से बड़ी मात्रा में कंडोम और अन्य अमानक सामग्री भी जब्त की है।

सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सूर्या टीआई मॉल जुनवानी स्थित सेंस स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। वहां बांग्लादेश सहित दूसरे राज्यों की लड़कियां आई हैं, जो देह व्यापार करती हैं। सोमवार रात 10 बजे अचानक यहां छापा मारा गया।

स्पा सेंटर के कमरे में बेड पर यूज और अनयूज कंडोम और उसके पैकेट पड़े मिले।

स्पा सेंटर के कमरे में बेड पर यूज और अनयूज कंडोम और उसके पैकेट पड़े मिले।

इस दौरान स्पा सेंटर में असम और बंगाल से बुलाई गई लड़कियों को ग्राहकों के साथ कमरों में संदिग्ध हालत में पाया गया। पुलिस ने सभी ग्राहकों एवं महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा और उन्हें थाने ले गई है। पुलिस ने संचालक मोहम्मद शारिक खान को भी गिरफ्तार कर लिया है।

स्पा सेंटर के अंदर अस्त व्यस्त पड़े कपड़े व आपत्तिजनक सामान मिले हैं।

स्पा सेंटर के अंदर अस्त व्यस्त पड़े कपड़े व आपत्तिजनक सामान मिले हैं।

बड़ी मात्रा में कंडोम व अन्य अमानक चीजें जब्त
सीएसपी ने बताया कि जब उन्होंने वहां रेड मारी तो कमरे के अंदर लड़कियां अपने ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पाई गईं। इसके साथ ही वहां यूज अनयूज सभी तरह के कंडोम और अन्य चीजें भी पाई गई हैं।

सेंस स्पा सेंटर का संचालक मोहम्मद शारिक खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सेंस स्पा सेंटर का संचालक मोहम्मद शारिक खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मॉल संचालक की नाक के नीचे हो रहा था अवैध कारोबार
सूर्या मॉल में मल्टी ब्रांडेड शोरूम के साथ ही सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट व ग्रॉसरी आइटम जैसी कई दुकानें हैं। यहां सुबह से लेकर रात तक लोग अपने परिवार के साथ आते जाते हैं। ऐसे में सूर्या मॉल के संचालक ने बिना जाने समझे ऐसे व्यक्ति को स्पा चलाने के लिए जगह दे दी जो वहां सेक्स रैकेट चला रहा था। इतना ही नहीं इतने दिनों से यह गोरख धंधा चल रहा था और म़ॉल संचालक व स्मृति नगर पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी ये समझ से परे है।

भिलाई के जुनवानी स्थित सूर्या टीआई मॉल में संचालित सेंस स्पा सेंटर में पुलिस ने रेड मारी थी।

भिलाई के जुनवानी स्थित सूर्या टीआई मॉल में संचालित सेंस स्पा सेंटर में पुलिस ने रेड मारी थी।

दुर्ग एसपी करेंगे पूरे मामले का खुलासा
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव इस मामले का मंगलवार दोपहर 12 बजे खुलासा करेंगे। इस दौरान वो आरोपी मोहम्मद शरीफ खान से पूछेंगे कि वो कहां से लड़कियां लाता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories